Badminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में इस बार भारत को उपविजेता दक्षिण कोरिया और मकाऊ के साथ कठिन ग्रुप डी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को मकाऊ के खिलाफ खेलते हुए शुरू करने वाला है। इसके बाद भारत को फिर आगामी 13 फरवरी को दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक कड़ा (Badminton) मुकाबला खेलना है।
चोट के चलते Badminton एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटी सिंधु :-
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू दो बार की ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी हैं। लेकिन अब अपने पैर की मांसपेशियों में चोट के चलते हुए उन्होंने चीन में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।

इसके चलते हुए अब भारत के इस प्रतिष्ठित (Badminton) प्रतियोगिता में अपने पदक के रंग को सुधारने की संभावनाओं को भी बड़ा झटका लगा है। यह बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में खेला जाने वाला है। इसके लिए सभी भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी इस समय गुवाहाटी में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

इस शिविर में भारतीय दिग्गज महिला (Badminton) खिलाड़ी पीवी सिंधू के अलावा अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के साथ-साथ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय युगल जोड़ी भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा पीवी सिंधू उस भारतीय (Badminton) टीम का हिस्सा भी थी जिसने इसी टूर्नामेंट के पिछले सत्र में कांस्य पदक जीता था।

इस बीच अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “मैं काफी दुखी होकर आप सभी को यह बता रही हूं कि मैं आगामी बैडमिंटन (Badminton) एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा नहीं करने वाली हूं। क्यूंकि गुवाहाटी में चल रहे (Badminton) ट्रेनिंग शिविर के दौरान चार फरवरी को मुझे अपनी पैर की मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ था। लेकिन मैं अपने देश के लिए पट्टी लगाकर भी खेलने के लिए तैयार थी। इस बीच अब एमआरआई से पता चला है कि मुझे शुरुआत में जितना लगा था चोट के ठीक होने में उससे अधिक समय लगने वाला है।”

साल 2022 बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही भारत की स्टार महिला बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी पीवी सिंधू लगातार चोटों से जूझ रही हैं। उस समय भारत की स्टार महिला खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था। इसके चलते हुए वह उसी साल 2022 में हुई विश्व चैंपियनशिप और विश्व टूर फाइनल सहित अन्य सभी शेष प्रतियोगिताओं से बाहर हो गईं थी।

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में इस बार भारतीय टीम को पिछले बार की उपविजेता रही दक्षिण कोरिया और मकाऊ के साथ कठिन ग्रुप डी में रखा गया है। वहीं इस बार भारत अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को मकाऊ के खिलाफ खेलकर शुरू करने वाला है। इसके बाद फिर उसे 13 फरवरी को दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक कड़ा मुकाबला भी खेलना है। टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू ने अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दौरान वह टीम की हौसलाअफजाई करती रहेंगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।