China Masters Badminton: चाइना मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य-सिंधू और मालविका, पीवी की बुसानन पर 20वीं जीत

China Masters Badminton: चाइना मास्टर्स के पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलयेशिया के सातवे वरीय ली जि जिया पर 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 से मुकाबला जीत लिया है। जबकि सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में यह 20वीं जीत है।

Google News Sports Digest Hindi

China Masters Badminton: चाइना मास्टर्स के पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलयेशिया के सातवे वरीय ली जि जिया पर 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 से मुकाबला जीत लिया है। इस तरह से उन्होंने ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। इसके अलावा (China Masters Badminton) सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में सिंधू की 20वीं जीत थी।

China Masters Badminton पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने जीता अपना मुकाबला :-

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पहले दौर के (China Masters Badminton) मुकाबले जीत लिए है। इसके अलावा भारत की मालविका बंसोड़ ने भी अपने मुकाबले जीतकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (China Masters Badminton)  के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Sindhu and Lakshya Sen would like to return to form in Denmark Open
Denmark Open-PV Sindhu/&#0169 Getty Images

वहीं इस टूर्नामेंट के महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-17, 21-19 से हरा दिया है। इसके अलावा भारत की मालविका ने भी (China Masters Badminton) डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट पर 20-22, 23-21, 21-16 से जीत दर्ज की।

PV Sindhu: आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले हारी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू
image source via getty images

वहीं पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलेशिया के सातवे वरीय ली जि जिया के खिलाफ खेलते हुए 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत दर्ज की है। इसके अलावा उन्होंने अब ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। अब इसके बाद लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सम्बंधित खबरें
Paris Olympics PV Sindhu: ओलंपिक में अब तक इस महिला खिलाड़ी ने किया है शानदार प्रदर्शन, दो मेडल जीतने वाली एकलौती खिलाड़ी  
image source via getty images

वहीं भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में बढ़त बनाने के बावजूद ली से हार गये थे। इसके अलावा दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में यह 20वीं जीत थी। इस मुकाबले में खेलते हुए इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने बराबरी से शुरूआत की।

Lakshya Sen
image source via getty images

इस मुकाबले (China Masters Badminton) में सिंधू की दो सहज गलतियों का फायदा उठाकर बुसानन ने 14-10 की बढत बना ली। इसके बाद सिंधु ने अगले नौ अंक बनाकर 19-14 की बढत हासिल की और पहला गेम जीत लिया। इसके बाद फिर दूसरे गेम में बुसानन ने मजबूती से शुरूआत करते हुए बढ़त बनाई।

Lakshya Sen
image source via getty images

लेकिन इसके बाद सिंधू ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं एक ने मुकाबले (China Masters Badminton) में लक्ष्य ने अपने पहले मुकाबले के पहले गेम में 11-4 से बढ़त बनाकर इसें जीत लिया। इसके बाद फिर दूसरे गेम में ली वापसी करते हुए 7-1 से आगे थे ,फिर इसके बाद ली गेम को 17-8 तक ले गए।

Malvika Bansod
image source via getty images

वहीं इस मुकाबले के दूसरे गम को ली ने जीत लिया। इसके बाद फिर निर्णायक गेम में भारत के लक्ष्य सेन काफी हावी दिखे। क्यूंकि वह तीसरे गेम में शुरुआत में 5-1 से आगे चल रहे थे। लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस गेम में ली भी ली 5-5 तक पहुंच गए। लेकिन इसके बाद फिर लक्ष्य ने 18-11 तक पहुंचकर मैच जीत लिया।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More