Denmark Open 2024: डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधू, भारत के लक्ष्य सेन हारे
Denmark Open 2024: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू चीनी ताइपे की पाई यू पो के दूसरे गेम के बीच में ही मुकाबले से हटने से दूसरे दौर में पहुंच गईं। जबकि चीन के खिलाड़ी से लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है।
Denmark Open 2024: ओडेंस के एरिना फिन में आयोजित डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Denmark Open 2024) में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने मुकाबला जीत कर महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। इसके अलावा आज हुए मुकाबले में जीत कर केवल पीवी सिंधु ने अगले राउंड में जगह बनाई है जबकि बाकी के सभी भारतीय खिलाड़ी अपने – अपने पहले राउंड में मुकाबले हारकर बाहर हो गए।
Denmark Open 2024 पीवी सिंधू ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को हराया :-
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू चीनी ताइपे की पाई यू पो के दूसरे गेम के बीच में ही मुकाबले से हटने से (Denmark Open 2024) दूसरे दौर में पहुंच गईं। इस मुकाबले में पो ने जब हटने का फैसला किया था तब सिंधू 21-8, 13-7 से मुकाबले में आगे थीं।
Denmark Open 2024 पहले मुकाबले में मालविका बंसोड हारी :-
वहीं इसके अलावा (Denmark Open 2024) एक अन्य मुकाबले में भारत की मालविका बंसोड महिला एकल वर्ग के मुकाबले में हार गई। वहीं इस बार भारत की मालविका अपने इस शुरुआती दौर के मुकाबले को जीतने में नाकाम रही। इस बार मालविका को वियतनाम की एंगुयेन थुये लिन्ह ने 21-13, 21-12 से हराया।
इसके अलावा इस टूर्नामेंट (Denmark Open 2024) के एक अन्य मुकाबले में भारत की आकर्षि कश्यप को भी सातवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से 13-21, 12-21 से हारकर बाहर होना पड़ा है। इसके अलावा भारत की ऋतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा बहनों की जोड़ी को भी (Denmark Open 2024) पहले दौर में चीनी ताइपे के चांग चिंग हुई और या चिंग तुन की जोड़ी ने महिला युगल में 21-18, 24-22 से हराकर बाहर कर दिया।
लक्ष्य सेन भी पहले मुकाबले में हारे :-
इस बार भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Denmark Open 2024) में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उनको भी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस बार भारत की पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।