Indonesia Open 2025 : सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा भारत की अन्य जोड़ियां अपने शुरुआती मैचों को हारकर बाहर हो गईं हैं। इस टूर्नामेंट में रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाड्डे की भारतीय जोड़ी को युची शिमोगामी और सयाका होबारा की जापान की जोड़ी से 14-21, 9-21 से हार मिली है।
करुणाकरण-वरियाथ की जोड़ी ने किया जीत से आगाज :-
सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि भारत की अन्य जोड़ियां अपने शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गईं हैं।

अपने पहले मैच में खेलते हुए करुणाकरण और वरियाथ ने 45 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे की ये होंग वेई और निकोल गोंजालेस चैन को 15-21, 21-16, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया है। इसके अलावा इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ियों को काफी निराशा हाथ लगी।

क्यूंकि वो सभी अपने पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं। इसी स्पर्धा में खेलते हुए रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाड्डे की भारतीय जोड़ी को युची शिमोगामी और सयाका होबारा की जापान की जोड़ी से 14-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि आशिथ सूर्या और अमृता प्रमथेश की अन्य भारतीय जोड़ी को डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुश के हाथों 15-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में ही ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी भी अपने शुरुआती दौर की बाधा को पार करने में नाकाम रही। क्यूंकि इस स्टार भारतीय जोड़ी को मलेशिया के दूसरे वरीय टैंग जी चेन और ई वेतोह के खिलाफ 11-21, 21-16, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।