Boxing: आईओसी ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बार आज 18 से 21 मार्च तक चलने वाले आईओसी के सत्र में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव कर लिया जाएगा। इसी के साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिल जाएगी।

इस बार लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 खेलों में मुक्केबाजी को शामिल किया जाएगा। क्यूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने आज से शुरू हो रहे इसके 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी है। इससे पहले पिछले महीने ही आईओसी ने विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी थी। जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ को दरकिनार करके नई नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे जा सकें।
आईओसी के नए अध्यक्ष का भी होना है चुनाव :-
आज 18 से 21 मार्च तक चलने वाले आईओसी के सत्र में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाने वाला है। इसी के साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को भी मंजूरी मिलने वाली है।

थॉमस बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा है कि फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। इस सत्र में इसको मंजूरी के लिए भी रखा जाएगा और मुझे पूरा यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। फिर इसके बाद दुनिया भर के मुक्केबाज लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल पाएंगे। इस बीच अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व मुक्केबाजी से मान्यता मिली हुई है तो।
साल 2023 में रद्द हुई थी आईबीए की मान्यता :-

इससे पहले ही आईओसी की देखरेख में साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक और साल 2024 में पेरिस ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धाएं संपन्न हुई थी। इसके बाद लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद साल 2023 में आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गई थी।
विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष ने की इसकी सराहना :-

इसके बाद अब विश्व मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, “यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में इस खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है। इस बीच मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।