दुनिया की सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइजी इंडियन प्रीमियम लीग की शुरुआत साल 2008 में हुआ था। इस फ्रैंचाइजी ने सभी का ध्यान अपने और खींचा। इसके अलावा इसमें मैच के दौरान चौके और छक्के लगाने पर ठुमका लगाने वाली चीयरलीडर्स ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और क्रिकेट फैंस के मनोरंजन का एक नया जरिया मिल गया। जिससे मैच के दौरान फैंस मैच के साथ-साथ इनका भी लुफ्त उठाते नजर आते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि चीयरलीडर कितना पैसा कमाती हैं ? चीयरलीडर बनाने के लिए क्या पैमाना है ? आइये जानते हैं इस लेख के माध्यम से सब कुछ।
कुछ ऐसे हुई शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी। शुरुआत में देखा जाता था कि अमेरिकी चीयरलीडर की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती थी। इसका कारण यह नहीं रहा था कि अमेरिकी लड़कियां काफी ज्यादा सुन्दर और अट्रैक्टिव लगती हैं। कुछ इंटरनेट वेबसाइट का मानना है की 1898 में एक फुटबॉल मैच के दौरान पहली बार चीयरलीडर्स का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी की उस समय लड़किया नहीं बल्कि लड़के चीयरलीडर्स का काम करते थे। जी हाँ, मिली जानकारी के हिसाब से 1923 तक लड़के ही इस प्रोफेसन पर काम करते थे।
आईपीएल में हैं काफी डिमांड
जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही चीयर लीडर्स का बहुत ही डिमांड है क्योंकि आईपीएल के दौरान क्रिकेट फैंस के मनोरंजन के साथ -साथ बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गए चौके और छक्के पर ये चीयरलीडर ठुमका लगाती हुई नजर आती हैं। इंडियन प्रीमियम लीग लग्जरी से भरी हुयी है। बात चाहें क्रिकेटर्स को मिलने वाली सैलरी, जर्सी या फिर लग्जरी लाइफ स्टाइल हो। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तभी से इस लीग में विदेशी चीयर लीडर्स का शामिल किया गया। शुरू में तो टीम फैंस के हौसले को बढ़ाने के लिए चीयर लीडर का उपयोग करते थे लेकिन समय के साथ-साथ इनको आईपीएल में शामिल कर लिया गया। मैच के दौरान उनके मुव्स को देखकर क्रिकेट फैंस को बहुत ही पसंद करते थे। इसी वजह से टूर्नामेंट की सभी टीमें इनको अपने साथ रखने लगी।
कितनी है सैलरी
चीयरलीडर्स की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती हैं लेकिन इनको एक मैच से अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। इन्हें अलग अलग टीमों के द्वारा पैसा मिलता है। रिपोर्ट्स की माने तो इनको एक मैच का करीब 15000 से 20000 तक मिल जाता है। इंटेरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इन्हे 20000 रुपये देती हैं। कोलकाता नाईट राइडर की टीम इन्हे सबसे ज्यादा 24000 फीस अदा करती है। चेन्नई, पंजाब, हैदराबाद ,दिल्ली की टीमें करीब 12000 से 14000 हजार तक फीस देती हैं। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कोलकाता इन पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करती है।
ऐसे करती है एक्स्ट्रा कमाई
चीयरलीडर्स मैच के अलावा एक्स्ट्रा पैसा भी कमाती है। ये जिस भी टीम को सपोर्ट करती हैं, उसकी टीम जितने पर उन्हें अलग से इनाम दिया जाता है और साथ में इनको बोनस भी मिलता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मने तो इन्हें पार्टी और फोटोशूट के लिए भी इन्हे अलग से पैसे मिलते हैं। इन कई देशों से बुलाई जाती हैं चीयरलीडर्स जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं, अमेरिका,ब्रिटेन, यूक्रेन, ब्राजील,फ्रांस और साउथ अफ्रीका जैसे देशो से बुलाई जाती हैं।
ऐसे बनते है चीयरलीडर
इस प्रोफेसन में आने के लिए आपको डांसिंग, मॉडलिंग और कॉन्फिडेंस के साथ बड़े क्राउड पर परफॉमेंस करने का अनुभव होना चाहिए। इस प्रोफेसन में चयन के लिए इंटरव्यू के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी देनी होती हैं। अगर आप भी चीयरलीडर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने शरीर को लचीला बनाना पड़ेगा ताकि आप किसी भी तरह का डांस कर पाएं। उसके बाद आपको लिखित परीक्षा और इंटरब्यू में बेहतरीन परफॉमेंस भी करना पड़ेगा।भारत में तो काम लेकिन विदेशो में चीयर लीडर्स एक रेस्पेक्टिव प्रोफेसन माना जाता हैं। आईपीएल में चीयर्स लीडर को बहुत अच्छे से ट्रीट किया जाता हैं और क्रिकेट फैंस उनके साथ सेल्फी भी लेना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने बतौर ओपनर लगाए सबसे ज्यादा शतक, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल
1 Comment
Pingback: Know the history of marathon race, its earnings and also some interesting information