CWG 2030: भारत ने साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी के लिए बोली लगाई है। इस बीच अब भारत की इस बोली को भी स्वीकार कर लिया है। अगर इस दौरान भारत को मेजबानी मिलती है तो साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में किया जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी के लिए भारत ने लगाई बोली :-

भारत ने साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी के लिए अपनी बोली पेश की है। इस बीच भारत के खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने से संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।
आईओए और गुजरात ने लगाई अपनी बोली :-
इस दौरान एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी मेजबानी के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ दिन पहले ही भेजे हैं। इस बीच सूत्र ने कहा है कि, “हां यह बात सच है। इन खेलों के लिए भारत की बोली आईओए और गुजरात राज्य द्वारा प्रस्तुत की गई है।

इससे पहले ही हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि अगर इस बार भारत की बोली को स्वीकार कर लिया जाता है और भारत को इन कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी मिलती है तो तब इनका आयोजन भारत में गुजरात के अहमदाबाद में किया जाएगा।
आखिरी बार साल 2010 में की थी CWG की मेजबानी :-

इस बीच भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अभी हाल ही में कहा था कि हमारे देश भारत ने इन कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी करने में अपनी रूचि दिखाई है। वहीं इससे पहले भारत ने आखिरी बार इन कॉमनवेल्थ गेमों की मेजबानी साल 2010 में की थी। लेकिन इस समय भारत का लक्ष्य केवल साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने पर लगा हुआ है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।