पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान अपने शीर्ष पांच बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों की सूची बनाई है। इनमें दो भारतीय, एक दक्षिण अफ्रीकी, एक वेस्टइंडीज और एक पाकिस्तानी भी शामिल है। ये सभी बल्लेबाज उनके क्रिकेट करियर के दौरान ही खेले थे।
19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्होंने क्रिकबज के साथ यह बातचीत की है। इसके अलावा इन सभी शीर्ष पांच खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वनडे में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई। तभी तो उनके द्वारा बताई गई शीर्ष 5 वनडे बल्लेबाजों की सूची नीचे दी गई है।
5) क्रिस गेल :-

क्रिस गेल उस जमाने के एक बेहतरीन और सलामी बल्लेबाज थे। क्यूंकि मुझे अब भी याद है जब साल 2002-03 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। उस समय क्रिस गेल ने छह मैचों की श्रृंखला में तीन शतक लगाए थे। इसके अलावा वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखा था। उस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाजों के सामने बैकफुट से काफी छक्के लगाए थे।
4) एबी डिविलियर्स :-
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक कप्तान एबी डिविलियर्स ने 53.50 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत और 101.09 के स्ट्राइक रेट के साथ वनडे में 9577 रनों के प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ संन्यास लिया था।

उन्होंने इस फॉर्मेट में 176 रनों की सर्वोच्च पारी भी खेली थी। इस बीच सहवाग ने कहा कि, “नंबर 4 एबी डिविलियर्स हैं। क्यूंकि मुझे उनके खेलने का तरीका काफी ज्यादा पसंद था। वही ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं जो ऑफ-बैलेंस से छक्के लगा सकते हैं।”
3) इंजमाम-उल-हक :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इस फॉर्मेट में 350 पारियों में खेलते हुए कुल 11739 रन बनाए थे। भले ही इस वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 137 रन था।

फिर भी उनका इस फॉर्मेट में औसत प्रभावशाली नहीं रहा था। उनका वनडे में बल्लेबाजी औसत केवल 39.52 का रहा था। जो काफी चिंता का विषय था। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 74.24 का रहा था जिसको कई लोग औसत मानते हैं।
2) सचिन तेंदुलकर :-
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस फॉर्मेट में 44.83 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 18,426 रन बनाए।

वह उस समय हर किसी के पसंदीदा क्रिकेटर थे और मैं उनको अपना आदर्श मानता था। उस समय मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना ऐसा लगता था जैसे शेर के साथ जंगल में जाना। वह क्रिकेट के खेल में शेर के समान थे। क्यूंकि हर किसी की नजर शेर पर होती है। उनके सामने मैं चुपचाप अपने रन बनाता था।
1) विराट कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस वनडे फॉर्मेट में 285 पारियों में 13963 रन बनाए है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन रहा है। इस फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत 57.93 और स्ट्राइक रेट 93.52 का रहा है। वनडे फॉर्मेट में मैं उनको शीर्ष बल्लेबाज मानता हूं। क्यूंकि उनके जैसा खिलाड़ी शायद आने वाले समय में आए। जो ऐसा लगातार अच्छा खेल दिखा सके।

उनके जैसा रनों को चेज करने वाला खिलाडी कभी भी नहीं आ सकता है। तभी तो उनको एक टैग दिया गया है- चेसमास्टर। अपने शुरुआती दिनों में वह आज के विराट कोहली नहीं थे। इस खेल में उन्होंने समय के साथ काफी कुछ सीखा। तभी तो वह साल 2011-12 के बाद बहुत बदल गए हैं। इस समय भी उनकी फिटनेस काफी कमाल की है। इस दौरान उन्होंने काफी कमाल की पारियां भी खेली हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।