Most Centuries in ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव पर है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। कई सालों बाद शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को छोड़ दिया जाए तो इस बार हिस्सा ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे सक्रीय खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 सक्रीय खिलाड़ी | 5 Active Players who have Scored the Most Centuries in ODIs
5. जो रूट

इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट का नाम 5वें स्थान पर है। उन्होंने अभी हाल ही में, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह शतकीय पारी इंग्लैंड के किसी भी काम नहीं आ सकी। जो रूट ने 176 वनडे मुकाबलों में 47.53 की औसत के साथ 6702 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 16 शतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 41 अर्धशतक भी लगाये हैं।
4. शे हॉप

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शे होप वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 133 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 17 शतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49.93 की शानदार औसत से 5443 रन भी बनाए हैं।
3. बाबर आजम

पाकिस्तान के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनके बल्ले से पिछली कई पारियों से शतक नहीं आया है। उन्होंने 128 वनडे मैचों में अब तक 55.5 की औसत के साथ 6106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक लगाए हैं।
2. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 32 शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने 270 वनडे मैचों में 48.88 की जबरजस्त औसत के साथ 11049 रन बनाए हैं। इसके अलावा हिट मैंन शर्मा के बाले से 57 बार अर्धशतकीय पारी निकली है।
1. विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। उन्होंने 287 वनडे मैचों में 51 शतक लगाकर इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। इसके आलावा उन्होंने 58.2 की शानदार औसत से 14085 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।