5 गेंदबाज जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

जानिए कौन हैं वो 5 गेंदबाज!

5 Bowlers With Most Wickets in CPL History

कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League – CPL) की शुरुआत साल 2013 में कैरेबियन ट्वेंटी20 की जगह किया गया था। यह एक फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग है, जिसमें कैरेबियाई देशों की 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। साल 2024 में इस लीग का 12वां संस्करण (CPL 2024) खेला जा रहा है, जिसमें कई सारे अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

इस लीग में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो शुरूआती सीजन से अब तक खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शुरूआती सीजन से खेल रहे कुछ गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में ऊपरी स्थान भी रखते हैं। यहाँ हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

ये हैं वो 5 गेंदबाज जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

5. जेसन होल्डर (Jason Holder) – 89 विकेट

Jason Holder | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images
Jason Holder | Bowlers With Most Wickets in_CPL History/ © Getty Images

अनुभवी फास्ट बॉलिंग आलराउंडर जेसन होल्डर कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। होल्डर ने 2013 से लेकर अब तक के अपने सीपीएल करियर में कुल 93 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 91 पारियों में उन्होंने 7.58 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 26.67 की औसत से 89 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 4/27 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

4. इमरान ताहिर (Imran Tahir) – 94 विकेट

Imran Tahir | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images
Imran Tahir | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images
सम्बंधित खबरें

अनुभवी स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं। ताहिर  ने 2018 से लेकर अब तक के अपने सीपीएल करियर में कुल 69 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 68 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.38 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 17.62 की औसत के साथ 94 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 4/22 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

3. रयाद एमृत (Rayad Emrit) –  96 विकेट

Rayad Emrit | Bowlers With Most Wickets in CPL History
Rayad Emrit | Bowlers With Most Wickets in_CPL History/ © Getty Images

अनुभवी फास्ट बॉलिंग आलराउंडर रयाद एमृत कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 2013 से लेकर 2020 तक के अपने सीपीएल करियर में कुल 85 मुकाबले खेले, जिसकी 84 पारियों में उन्होंने 7.64 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 22.75 की औसत के साथ 96 विकेट चटकाए, जिसमें 4/35 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

2. सुनील नरेन (Sunil Narine) – 115 विकेट

Sunil Narine | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images
Sunil Narine | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images

अनुभवी स्पिन बॉलिंग आलराउंडर सुनील नरेन कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नरेन ने 2013 से लेकर अब तक के अपने सीपीएल करियर में कुल 108 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 106 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.42 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 19.66 की औसत के साथ 115 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 3/6 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

1. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) – 128 विकेट

Dwayne Bravo | Bowlers With Most Wickets in CPL History
Dwayne Bravo | Bowlers With Most Wickets in CPL History/ © Getty Images

अनुभवी फास्ट बॉलिंग आलराउंडर ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 2013 से लेकर अब तक के अपने सीपीएल करियर में कुल 104 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 95 पारियों में उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 22.55 की औसत के साथ 128 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/23 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More