AFG vs SA: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में क्लीन स्वीप से खुद को बचाया

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 169 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। अफगानिस्तान टीम के लिए रहमनतुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। जबकि साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज एडेन मार्करम के अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को केवल 34 ओवर में ही हासिल कर लिया।

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (AFG vs SA) के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 169 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। अफगानिस्तान टीम (AFG vs SA) के लिए रहमनतुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए।

Rahmantullah Gurbaz
image source : X

जबकि साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) ने बल्लेबाज एडेन मार्करम के अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को केवल 34 ओवर में ही हासिल कर लिया। लेकिन फिर भी अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने अफ्रीका की जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था।

South Africa defeated Afghanistan
image source : X

वहीं इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम (AFG vs SA) के लिए अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शानदार अर्धशतक भी लगाया। इसके अलावा अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जब इन 170 रनों का पीछा करने अफ्रीका की टीम मैदान में उतरी थी तो उनकी शुरुआत अच्छी रही थी।

South Africa defeated Afghanistan
image source : X

इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने 40 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था। तब अफ्रीका की टीम (AFG vs SA) के कप्तान टेमा बवुमा 28 गेंद पर 22 रन बनाकर अल्लाह गजनफर का शिकार बने। इसके बाद फिर अफ्रीकी बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरजी को अफगानिस्तान के स्टार आल रॉउंडर मोहम्मद नबी ने आउट किया। वहीं इसके बाद क्रीज पर आए बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 18 रन बनाकर ही आउट हो गए।

सम्बंधित खबरें
Tristan Stubbs
image source : X

इसके बाद फिर अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम और युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में एडन मार्करम ने 67 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स भी 42 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।

AFG vs SA ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी :-

इस तीसरे और अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम (AFG vs SA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तब पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनतुल्लाह गुरबाज ने खेली। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके भी निकले।

Lungi Ngidi
image source : X

इसके अलावा वह इस मुकाबले में एक बार फिर से अपने शतक से चूक गए। लेकिन फिर भी वहीं एकमात्र ऐसे अफगानी बल्लेबाज थे जो अफ्रीकी गेंदबाजों का डट कर सामना कर रहे थे। उनके अलावा अफगानिस्तान की टीम (AFG vs SA) का कोई और बल्लेबाज आज कुछ खास नहीं कर सका। जबकि अफ्रीका की टीम के लिए इस मुकाबले में लुंगी एंगिडी, नकाबा पीटर और फुल्कावायो ने दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा फोर्ट्यून को भी एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More