एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर से बवाल होते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया व बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच मनमिटाव जारी है। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के एशिया कप के शेड्यूल पर ऐतराज जताया है। पीसीबी ने कहा है कि जय शाह ने लाहोर में आधिकारिक कार्यक्रम से पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया। अब ऐसे में एशिया कप की तैयारियों को लेकर झटका लगा है। अब उसके लिए ये कप किसी काम का नहीं रह गया है।
जय शाह से इसलिए नाराज पीसीबी
पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रम से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए उनके कार्यक्रम का ऐलान किया है। पीटीआई के एक सूत्र के मूताबिक, “पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान करेगा, लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।” इसके अलावा सूत्र ने कहा है कि पीसीबी के समारोह का महत्व खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि पीसीबी से एसीसी को नाराजगी जताई है। इसके बाद बताया गया कि ये सब गलतफहमी की वजह से हुआ है।
इस बारे में बात करते हुए दूसरे सूत्र ने बताया है कि ऐसा लगा है कि जय शाह ने डरबन में आसीसी की सालाना बैठक के दौरान पीसीबी चेयरमैन अशरफ और खेल मंत्री एहसान मजारी की ओर से किए गए बर्ताव का बदला चुकता किया। इस बैठक के बाद इन दोनों ने नौसिखयों की तरह बर्ताव किया था। बता दें, एशिया कप की शुरुआत 30 से होगी। इस दौरान पाकिस्तान को अपना पहला मैच उन्ही के देश मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में होने वाला है। एशिया कप में कुल 13 मुकाबले होने हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे यशस्वी ने तोड़ा धवन और पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

