IND vs WI: सीरीज गंवाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी को लेकर कही ये बड़ी बात
कई पूर्व खिलाड़ी इस टीम की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सब के बीच भारत के कोच राहुल द्रविड़ क्या कह रहे हैं, उनका क्या मानना है और वो इस युवा टीम के बारे में क्या सोचते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये ही है।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 में मात खा चुकी है। इस हार के बाद चारों तरफ भारतीय टीम की निंदा करने वालों की संख्या भी बड़ रही है। कई पूर्व खिलाड़ी इस टीम की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सब के बीच भारत के कोच राहुल द्रविड़ क्या कह रहे हैं, उनका क्या मानना है और वो इस युवा टीम के बारे में क्या सोचते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये ही है।
खबर है कि राहुल द्रविड़ ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने पर जोर दिया है। जिसका मतलब हुआ कि अब भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ अहम मुकाबले में अंतिम ओवर्स में तेजी से रन बनाने में असफल हुई थी। इस मैच में भारतीय टीम 9 विकेट पर 165 रन बना पाई थी। माना जा रहा है कि अगर अंतिम ओवर में भारतीय टीम अच्छे रन बनाने में कामयाब होती तो टीम का कुल स्कोर इससे पार जा सकता था और यदि टीम का स्कोर 180 के पार होता तो स्वाभाविक रूप से वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों पर इसका दबाव पड़ता। जिससे भारत के भी पक्ष में मैच आने की उम्मीद बड़ जाती।
ICT under Coach Rahul Dravid
Lost Asia cup
Lost WTC final
Lost T20 world cup
Lost ODI series vs Bangladesh
Lost series deciding Test vs England
Lost Test series by 2-1 vs SA
Lost ODI series by 3-0 vs SA
Now Lost T20I series by 3-2 vs WIDay after day,the team is hitting lows pic.twitter.com/Hh1Jd2mPE9
— 🦅: (@Hustler4CSK) August 13, 2023
क्या है कोच का कहना
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के समापन के बाद कहा- यहां पर जो हमने टीम उतारी थी, उससे हमें वह छूट नहीं मिली जिससे की टीम को कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकते थे, लेकिन मेरा मानना है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाजी में गहराई लाना एक ऐसा पार्ट है जिसमें हम काम कर रहे हैं। हम अपनी गेंदबाजी को कमजोर नहीं कर सकते, लेकिन हमें ये भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में कुछ गहराई रहे।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले लक्ष्य सेन ने स्पष्ट किए खुद के इरादे, बोले- मुझे लगता है कि…
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।