Akeal Hossain: अकील होसेन टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने, रचा इतिहास
Akeal Hossain: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन ने इस बार खेलते हुए इतिहास रच दिया है।
Akeal Hossain: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन (Akeal Hossain) ने इस बार खेलते हुए इतिहास रच दिया है। तभी तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी रैंकिंग में होसेन टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर-1 गेंदबाज बन गए है। वहीं वह वेस्टइंडीज की तरफ से पहले स्पिनर हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
अभी चल रही टी 20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती 2 मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उनकी टीम को हार मिली थी। इसके चलते हुए उनको अब 3 पायदान का फायदा हुआ है। वहीं इसके अलावा जो रूट भी अभी नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने हैं।
इन खिलाड़ियों से आगे निकले Akeal Hossain :-
इस बार गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए उन्होंने 3 मशहूर स्पिनरों को पीछे छोड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के आदिल राशिद, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को पीछे किया है। अब वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के 707 रेटिंग अंक हैं।
जिसके चलते वह (Akeel Hossain) अब राशिद (701) से ऊपर आ गए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के स्टार स्पिनर हसरंगा 696 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज जैम्पा (694 अंक) चौथे स्थान पर हैं। इस सबसे छोटे प्रारूप में वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
जो रुट बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज :-
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 32 और 54 रन बनाए थे। इसके चलते हुए अब वह एक बार फिर से पहले स्थान पर आ गए है। उनके अब 895 रेटिंग अंक हो गए हैं। जबकि उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। उन्होंने अभी हाल ही में हुए तीसरे टेस्ट में 44 और 156 रन के स्कोर बनाए थे। इसके अलावा अब रूट और विलियमसन के बीच सिर्फ 28 रेटिंग अंक का अंतर है।
टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की स्थिति :-
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है। उनके पास कुल 890 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 856 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आते हैं।
इस बार न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को 2 पायदान का फायदा हुआ है। अब वह ऊपर चढ़कर 7वें स्थान पर आ गए हैं। अब उनके पास कुल 782 रेटिंग अंक हैं। जबकि अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग में नंबर-5 पर है।
होसेन का टी-20 करियर :-
अकील होसेन (Akeal Hossain) ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 67 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Akeal Hossain) इनकी 63 पारियों में 26.98 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने (Akeal Hossain) 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस बीच उनका (Akeal Hossain) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/11 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में 31 रन भी बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।