अनमोलप्रीत सिंह बने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाकर यूसुफ पठान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब के दाएँ हाथ के बल्लेबाज Anmolpreet Singh लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।

इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश को 48.4 ओवरों में 164 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अरुणाचल की ओर से तेची नेरी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि हार्दिक वर्मा ने 38 रन बनाए।

पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 9 ओवरों में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, अश्वनी कुमार ने 3/37, बलतेज सिंह ने 2/26, सनवीर सिंह ने 1/9 और रघु शर्मा ने 1/26 का प्रदर्शन किया।

115 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अनमोलप्रीत सिंह ने पंजाब को दिलाई आसान जीत

Anmolpreet Singh Becomes The Fastest Indian To Score a Century in List A Cricket
Anmolpreet Singh

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने मात्र 12.5 ओवरों में 9 विकेट से जीत हासिल की। अनमोलप्रीत सिंह मैच को खत्म करने की जल्दी में दिखे और उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। वह 115 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी इस पारी के बीच 12 चौके और 9 छक्के लगाए। अनमोलप्रीत ने प्रभसिमरन सिंह (25 गेंदों पर 35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की नाबाद साझेदारी की।

अनमोलप्रीत ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तोड़ा युसूफ पठान का रिकॉर्ड

सम्बंधित खबरें
Anmolpreet Singh IPL
Anmolpreet Singh (IPL, Sunrisers Hyderabad)

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह ने इस मुकाबले में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्हें इस धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

पठान इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय थे। उन्होंने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों पर शतक लगाया था। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 42 गेंदों पर 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 37वें ओवर तक 231 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया था।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड थे अनमोलप्रीत

Anmolpreet Singh IPL
Anmolpreet Singh (Mumbai Indians)

पंजाब के लिए टॉप ऑर्डर में खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। वह मात्र 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। हालांकि, वह इससे पहले आईपीएल में मुम्बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और दोनों टीमों के लिए कुछ मैच भी खेल चुके हैं।

यदि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया तो, उन्हें अब भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। यदि सीजन शुरू होने से पहले या बीच में कोई टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज चोटिल हुआ, तो फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अनमोलप्रीत को खरीद सकती है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More