विराट के अलावा इस भारतीय खिलाड़ी के पास भी है इतिहास रचने का मौका, जानिए कौन है वो?
अब ऐसे में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के पास इस विश्वकप में इतिहास रचने का मौका है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो दो भारतीय खिलाड़ी।
आज यानी 29 सितंबर से इस साल होने वाले विश्वकप के वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं। जबकि पांच अक्टूबर से विश्वकप 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस वक्त सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों की टीमें भारत आ चुकी हैं। आज पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमें अपने प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। दूसरी तरफ भारत का पहला मैच 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। अब ऐसे में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के पास इस विश्वकप में इतिहास रचने का मौका है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो दो भारतीय खिलाड़ी।
विराट और अश्विन के पास है ये शानदार मौका
भारतीय टीम ने अपना पहला विश्वकप साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था। इसके बाद साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने अपना दूसरा विश्वकप जीता था। अब भारतीय टीम के पास दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास दो विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने का मौका होगा। जी हां, दरअसल हम विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन की बात कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी साल 2011 में भी टीम का हिस्सा थे और इस साल होने वाले विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
अक्षर की जगह अश्विन को किया शामिल
अश्विन पहले भारतीय टीम के स्कॉड का हिस्सा नहीं थे। इसके पीछे का कारण टीम मैनेजमेंट का द्वारा अक्षर पटेल को टीम में शामिल करना था, लेकिन अभी अक्षर पर की इंजरी ठीक नहीं हुई है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम में उनकी जगह पर अश्विन को शामिल किया जाएगा। वैसे बता दें कि 28 सितंबर को बीसीसीआई ने देर रात अपनी टीम के स्कॉड का ऐलान किया। इस स्कॉड में अश्विन को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: वनडे विश्वकप 2023 से पहले प्रैक्टिस में इस-इस दिन भिड़ेंगी दुनिया की टीमें
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।