AUS vs ENG : आज के मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। आज इस टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पिछले हफ़्ते स्कॉटलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में हराया था। तभी तो इस समय यह ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे जोश से भरी हुई है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (AUS vs ENG) तीन टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है।

australia cricket team
image source : X

आज इस टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच (AUS vs ENG) यह मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

AUS vs ENG मैच की वेदर रिपोर्ट :-

आज मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 11 सितंबर को साउथेम्प्टन में सुबह के समय कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आज यहां पर तेज से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है।

Rose Bowl Stadium in Southampton
image source : X

आज यहां पर अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आज यहां पर हवा 30 किमी/घंटा की गति से चलने का अनुमान है। जबकि आज यहां पर ह्यूमिडिटी का स्तर 76 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है।

AUS vs ENG बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? :-

england cricket team
image source : X
सम्बंधित खबरें

साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। तभी तो आज यहां (AUS vs ENG) पर एक बड़ा स्कोर बन सकता है। आज के इस मुकाबले में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और ऑलराउंडर काफी अहम भूमिका अदा कर सकते है। तभी तो आज के इस मुकाबले में इंग्लैंड की युवा प्रतिभाएं और ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी यूनिट के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

AUS vs ENG कितने बजे शुरू होगा पहला टी20 मैच :-

england cricket team
image source : X

आज इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 9 सितंबर को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में (AUS vs ENG) खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा। जबकि इस मुकाबले का टॉस आज रात 10:30 बजे होगा।

AUS vs ENG कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच :-

england and australia cricket team
image source : X

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इंग्लैंड की टीम :- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपली, ब्रायडन कार्स, डैन मूसली, जॉन टर्नर, जोश हल।

ऑस्ट्रेलिया की टीम :- ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह के साथ इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More