अनिल कुंबले ने BCCI के इस फैसले पर दिया चौकाने वाला बयान

न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद अब भारत को लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में 4-0 के अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

Google News Sports Digest Hindi

AUS vs IND: दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच आयोजित न करने के भारतीय टीम के इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। यह फैसला भारत की न्यूजीलैंड से हाल ही में 3-0 की हार के बाद आया है, जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं।

भारत के लिए अब WTC फाइनल की राह आसान नहीं

AUS vs IND: Anil Kumble gave a statement on this decision of BCCI, India may have to face defeat in BGT.
AUS vs IND-WTC Finals/Getty Images

न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद भारत खुद को एक खतरनाक स्थिति में ला खड़ा किया है। अब भारत को लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में 4-0 के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इस बढ़ते दबाव के कारण अभ्यास मैच को छोड़ने का फैसला भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

कुंबले ने जियो सिनेमा से बात करते हुए मैच अभ्यास के महत्व पर बात करते हुए कहा: 

मैं थोड़ा हैरान हूं कि भारत के पास पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच नहीं है क्योंकि यह एक आदर्श तैयारी होती। आप चाहे नेट्स में कितना भी अभ्यास कर लें लेकिन मैदान पर जाकर मैच में कुछ गेंदबाजों का सामना करना बिल्कुल अलग होता है।

सम्बंधित खबरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि:

हम 19 खिलाड़ियों के दल के साथ यात्रा कर रहे हैं और हमें केवल तीन दिन आवंटित किए गए थे। मुझे नहीं पता कि सभी को तैयार करने के मामले में उन तीन दिनों में हम पर कितना काम का बोझ पड़ सकता है। प्रबंधन को लगता है कि हम एक ऐसा मैच सिमुलेशन चाहते हैं जिसमें बल्लेबाज मैदान में अधिक समय बिता सकें और गेंदबाज बहुत सारी गेंदें फेंक सकें।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम 

AUS vs IND: Anil Kumble gave a statement on this decision of BCCI, India may have to face defeat in BGT.
AUS vs IND-Rohit Sharma/Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच होने वाली एक चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है, ऐसे में टीम प्रबंधन की निर्णय लेने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठेंगे।

कुंबले की आलोचना इस बात को पुख्ता करती है कि मैच सिमुलेशन जैसी रणनीतियां भले ही कुछ लाभ प्रदान कर सकती हैं, लेकिन वे टीम को मैच की परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में विफल हो सकती हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More