Babar Azam vs Mohammad Rizwan: अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान में से किसके आंकड़े हैं बेहतर?

जानिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान में से किसके आंकड़े बेहतर हैं।

Babar Azam vs Mohammad Rizwan: Who has better stats in international cricket between Babar Azam and Mohammad Rizwan?

पाकिस्तान क्रिकेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान दोनों ने खूब नाम कमाया है और वह इस समय अपने देश के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ मैचों से बाबर का बल्ला भले ही नहीं चला है, लेकिन रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया है। अक्सर पाकिस्तान में इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना भी की जाती है।

हालाँकि, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने लगभग एक ही समय अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन कप्तान सरफराज अहमद के विकेटकीपर होने के चलते उन्हें बहुत ही सीमित मौके मिले। इसी के चलते वह अपनी प्रतिभा बड़े स्तर पर नहीं दिखा सके थे, लेकिन अब वह पाकिस्तान टीम में तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और आगे चलकर कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। इसीलिए, यहाँ हम बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट और उनके अलग-अलग फॉर्मेट के आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान में से किसके आंकड़े हैं बेहतर? (Babar Azam vs Mohammad Rizwan In International Cricket)

  • बाबर आज़म ने 31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर में खेले गए वनडे मैच से अपना अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में कुल 294 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 328 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 47.54 की औसत से 13836 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 196 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 31 शतक और 94 अर्धशतक निकले हैं। आज़म ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1419 चौके और 155 छक्के भी लगाए हैं।
  • मोहम्मद रिजवान ने 17 अप्रैल 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए वनडे मैच से अपना अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में कुल 208 मुकाबले खेले हैं, जिसकी सभी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.85 की औसत से 7311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 171* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 7 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं। रिजवान ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 661 चौके और 127 छक्के भी लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बाबर आज़म बनाम मोहम्मद रिजवान (Babar Azam vs Mohammad Rizwan in Test Cricket)

Babar Azam vs Mohammad Rizwan in Test Cricket
Babar Azam vs Mohammad Rizwan in Test Cricket
सम्बंधित खबरें
  • बाबर आज़म के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 54 मैचों की 98 पारियों में 44.51 की औसत से 3962 रन बनाए हैं, जिसमें 196 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 459 चौके और 23 छक्के भी लगाए हैं।
  • मोहम्मद रिजवान के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 32 मैचों की 52 पारियों में 44.41 की औसत से 1910 रन बनाए हैं, जिसमें 171* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 203 चौके और 14 छक्के भी लगाए हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए 62 कैच पकड़े हैं।

वनडे क्रिकेट में बाबर आज़म बनाम मोहम्मद रिजवान (Babar Azam vs Mohammad Rizwan in ODI Cricket)

Babar Azam vs Mohammad Rizwan in ODI Cricket
Babar Azam vs Mohammad Rizwan in ODI Cricket
  • बाबर आज़म के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 117 मैचों की 114 पारियों में 56.72 की औसत से 5729 रन बनाए हैं, जिसमें 158 सर्वश्रेष्ठ रनों की पारी के साथ 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 520 चौके और 60 छक्के भी लगाए हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए 50 कैच पकड़े हैं।
  • मोहम्मद रिजवान के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 74 मैचों की 67 पारियों में 40.15 की औसत से 2088 रन बनाए हैं, जिसमें 131* सर्वश्रेष्ठ रनों की पारी के साथ 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 180 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आज़म बनाम मोहम्मद रिजवान (Babar Azam vs Mohammad Rizwan in T20I Cricket)

Babar Azam vs Mohammad Rizwan in T20I Cricket
Babar Azam vs Mohammad Rizwan in T20I Cricket
  • केएल राहुल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 110* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 191 चौके और 99 छक्के भी लगाए हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए 23 कैच पकड़े हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 1 स्टम्पिंग भी की है।
  • मोहम्मद रिजवान के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 102 मैचों की 89 पारियों में 48.72 की औसत से 3313 रन बनाए हैं, जिसमें 104* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 1 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 278 चौके और 92 छक्के भी लगाए हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More