Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस बीच उन्होंने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने कुल 9,230 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से कुल 30 शतक भी आए हैं। अपने पूरे टेस्ट करियर में हमें उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। चलिए उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में में भी जान लेते हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।
1. विराट कोहली :-
विराट कोहली के टेस्ट करियर में जुलाई, 2016 से पहले एक भी दोहरा शतक नहीं लगा था। इसके बाद उन्होंने केवल 3 साल साल के अंदर ही 7 दोहरे शतक लगा डाले। तभी तो उनकी यह शानदार उपलब्धि उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत को भी दर्शाती है।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने ये सभी दोहरे शतक भारत की कप्तानी करते हुए ही लगाए थे। क्यूंकि कोई भी अन्य बल्लेबाज कप्तान के तौर पर 6 दोहरे शतक भी नहीं लगा पाया है। वहीं इस सूचि में उनके बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 दोहरे शतक लगाए हैं।
2. वीरेंद्र सहवाग :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने टेस्ट करियर में कुल 6 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 319 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है। यह बड़ा स्कोर उन्होंने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

इसके अलावा यह भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। वहीं वह ही एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम 2 तिहरे शतक हैं- 319 और 309 (पाकिस्तान के खिलाफ, 2004)। इसके अलावा उन्होंने 6 में से 4 दोहरे शतक को 250 से ज्यादा के स्कोर में भी बदला था।
3. सचिन तेंदुलकर :-
क्रिकेट की दुनिया में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने 24 साल लंबे टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक लगाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 248 रन का रहा था। यह बड़ा स्कोर उन्होंने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था।

इसके अलावा उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली गई उनकी नाबाद रहते हुए 241 रनों की पारी काफी यादगार रही थी। क्यूंकि इस पारी में उन्होंने बेहद संयम दिखाते हुए ऑफ साइड शॉट्स नहीं खेला था, ताकि तब वह कैच आउट होने से बच सकें। वहीं उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 15,921 रन बनाए हैं।
4. राहुल द्रविड़ :-
भारतीय क्रिकेट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 5 या उससे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारत के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट में कुल 5 दोहरे शतक लगाए थे। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 270 रन का रहा था। यह स्कोर उन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था।

इस मैच में उन्होंने कुल 12 घण्टे से ज्यादा बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई उनकी 233 रन की पारी को भी एक मैच जिताऊ पारी के तौर पर हमेशा याद किया जाता है। वहीं द्रविड़ 10,000+ टेस्ट रन बनाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों में से भी एक हैं।
5. चेतेश्वर पुजारा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने टेस्ट करियर में 3 दोहर शतक लगाए थे। भारत के लिए उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था।

तब से लेकर अभी तक उन्होंने 103 मुकाबलों की 176 पारियों में खेलते हुए 43.60 की बल्लेबाजी औसत से 7,195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206* रन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3 दोहरे शतक के अलावा 19 शतक भी लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।