BCCI Naman Awards 2025 Winners List: बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में नमन अवॉर्ड्स 2025 समारोह का आयोजन किया, जिसके तहत उन्होंने घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बोर्ड ने शुक्रवार को ही अलग-अलग अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी थी।

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2025 के प्रमुख विजेताओं में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना शामिल हैं, जिन्हें क्रमशः बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर – पुरुष और महिला के पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह के लिए 2024 का साल यादगार रहा। उन्होंने पिछले साल भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। इसके अलावा, उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट झटके, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बुमराह ने तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड जीता है। इससे पहले वह 2019 और 2022 में यह अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं। उनसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड सिर्फ विराट कोहली (5 बार) ने जीता है।
वहीं, स्मृति मंधाना ने 2024 में वनडे क्रिकेट में 747 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। यह किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने तीसरी बार यह पुरस्कार जीता, इससे पहले वह 2021 और 2022 में यह सम्मान पा चुकी हैं।
सरफराज खान और आशा शोभना को मिला बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यूटेंट अवॉर्ड

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था, जिसके चलते उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरूष) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, आशा शोभना ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में 2/18 और वनडे डेब्यू मैच में 4/21 का स्पेल फेंका था, जिसके चलते उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला) अवॉर्ड मिला।
रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी मिला सम्मान
BCCI Naman Awards 2025 में बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन रिकी भुई ने बनाए, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर. साई किशोर रहे।
वहीं, प्लेट ग्रुप में अग्नि चोपड़ा (सर्वाधिक रन) और तनय त्यागराजन (सर्वाधिक विकेट) को सम्मानित किया गया। घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शशांक सिंह (लिमिटेड ओवर्स) और तनुश कोटियन (रणजी ट्रॉफी) को लाला अमरनाथ अवॉर्ड मिला।
बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी सूची – BCCI Naman Awards 2025 Winners List
- कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (पुरुष) – सचिन तेंदुलकर
- पॉली उमरीगर अवॉर्ड – बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (पुरुष) – जसप्रीत बुमराह
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला) – स्मृति मंधाना
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष) – सरफराज खान
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला) – आशा शोभना
- बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड – रविचंद्रन अश्विन
- वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज – स्मृति मंधाना
- वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज – दीप्ति शर्मा
- घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायर – अक्षय तोत्रे
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – काव्या तेवतिया
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – विष्णु भारद्वाज
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – सीनियर घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर – प्रिया मिश्रा
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – जूनियर घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर – ईश्वरी आवसरे
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – U16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – हेमचुदेशन जनेगाथन
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – U16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – लक्ष्य रायचंदानी
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U23 CK नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – नीजेखो रूपरेओ
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – हेम चेतरी
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – पी. विद्युत
- एमए चिदंबरम ट्रॉफी – U23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – अनीश केवी
- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – तनय त्यागराजन
- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज – आर. साई किशोर
- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – अग्नि चोपड़ा
- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज – रिकी भुई
- लाला अमरनाथ अवॉर्ड – डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर – शशांक सिंह
- लाला अमरनाथ अवॉर्ड – रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर – तनुश कोटियन
- बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाली टीम – मुंबई
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।