Big Bash League Champions List: बिग बैश लीग (Big Bash League) की शुरुआत 2011-12 सीजन से हुई थी। तब से यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग बन गया है। हर सीजन में अलग-अलग टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया।

बिग बैश लीग इतिहास में अब तक पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि सिडनी सिक्सर्स ने 3 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स ने भी खिताब अपने नाम किया है।
2011-12 सीजन में बिग बैश लीग की पहली ट्रॉफी सिडनी सिक्सर्स ने जीती। फाइनल में उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अगले सीजन 2012-13 में ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर अपना पहला और अब तक का एकमात्र खिताब जीता।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 2013-14 और 2014-15 सीजन में लगातार दो बार खिताब जीतकर अपना दबदबा दिखाया। 2015-16 में सिडनी थंडर ने फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद 2016-17 में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार ट्रॉफी जीती।
2017-18 सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने फाइनल में होबार्ट हरिकेन्स को हराकर पहली बार खिताब जीता। 2018-19 में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर अपना पहला और अब तक का एकमात्र खिताब जीता।

सिडनी सिक्सर्स ने 2019-20 और 2020-21 सीजन में लगातार दो बार खिताब जीतकर अपनी ताकत दिखाई। इसके बाद 2021-22 और 2022-23 सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना चौथा और पांचवां खिताब जीता। इसके अलावा, 2023-24 के सीजन में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता।
इस बार 2024-25 सीजन में होबार्ट हरिकेन्स ने पहली बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में मिचेल ओवेन की रिकॉर्ड पारी की बदौलत उन्होंने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया।

हर सीजन बिग बैश लीग का खिताब जीतने वाली टीमों की सूची – Big Bash League Champions List
1. 2011-12: सिडनी सिक्सर्स
2. 2012-13: ब्रिसबेन हीट
3. 2013-14: पर्थ स्कॉर्चर्स
4. 2014-15: पर्थ स्कॉर्चर्स
5. 2015-16: सिडनी थंडर
6. 2016-17: पर्थ स्कॉर्चर्स
7. 2017-18: एडिलेड स्ट्राइकर्स
8. 2018-19: मेलबर्न रेनेगेड्स
9. 2019-20: सिडनी सिक्सर्स
10. 2020-21: सिडनी सिक्सर्स
11. 2021-22: पर्थ स्कॉर्चर्स
12. 2022-23: पर्थ स्कॉर्चर्स
13. 2023-24: ब्रिसबेन हीट
14. 2024-25: होबार्ट हरिकेन्स
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।