Mitchell Marsh Re-Signs With Perth Scorchers for Three Years: ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी घरेलू टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अगले तीन सीज़नों के लिए करार कर लिया है। इस फैसले के साथ मार्श ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह BBL में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइज़ी से खेलना चाहते हैं।
पिछले सीजन के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वह स्कॉर्चर्स की उस शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं थे, जिन दस खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया गया था। इससे कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद मार्श फ्रेंचाइज़ी बदल सकते हैं।
हालांकि, स्कॉर्चर्स ने उन्हें कुछ समय दिया ताकि वह अपने करियर और भविष्य को लेकर फैसला कर सकें, खासकर तब जब उन्हें इस साल जनवरी में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के चयन प्रमुख जॉर्ज बेली ने हाल ही में कहा था कि मार्श का टेस्ट करियर अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच मार्श ने BBL में अपने भविष्य को लेकर बड़ी स्पष्टता दिखाई है।
“एक ही क्लब से खेलना चाहता हूं” – मार्श
33 वर्षीय मिचेल मार्श ने इस फैसले पर कहा, “मैं बहुत गर्व के साथ स्कॉर्चर्स के साथ फिर से जुड़ रहा हूं। यह वही टीम है जिसके साथ मैंने बचपन से खेलना शुरू किया और इस फ्रेंचाइज़ी ने हमेशा मेरा भरपूर साथ दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में क्रिकेटर दुनियाभर में कई फ्रेंचाइज़ी से खेलते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि जब भी BBL खेलूं, तो हमेशा पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ही खेलूं और यहीं अपना करियर खत्म करूं।”
मार्श ने यह भी बताया कि टीम के कई साथी खिलाड़ी उनके करीबी दोस्त भी हैं। उन्होंने कहा, “जोएल पेरिस, जो टीम में वापस लौटे हैं, वो मेरी शादी में ग्रूम्समैन थे। ऐसे दोस्तों के साथ खेलना हमेशा खास होता है।”
मार्श ने पिछले तीन सीजन में सिर्फ एक ही BBL मुकाबला खेला है, लेकिन अब वह ज्यादा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ सालों से हर मैच टीवी पर देखता रहा हूं, लेकिन अब मैं मैदान पर ज्यादा वक्त बिताने के लिए तैयार हूं। मेरा फोकस टीम को वैल्यू देना और फिर से खिताबी दौड़ में शामिल करने पर रहेगा।”
स्कॉर्चर्स के लिए मार्श का योगदान शुरू से रहा खास
मिचेल मार्श, स्कॉर्चर्स की टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो BBL के पहले सीजन में भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पहले BBL फाइनल में 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आज भी यादगार मानी जाती है।
टीम के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर केड हार्वे ने भी मार्श को वापस टीम में देखकर खुशी जताई।
उन्होंने कहा, “मिचेल मार्श को साइन करना हमारी प्राथमिकता थी। वह न केवल एक शानदार खिलाड़ी हैं, बल्कि उनके आसपास टीम एकजुट होती है। वह अनुभव, नेतृत्व और मैदान पर बहुमुखी योगदान के साथ टीम को नई ऊंचाई दे सकते हैं।”
WBBL में भी एक क्लब खिलाड़ी बनी रहीं जेस जोनासन
जहां पुरुषों की BBL में मार्श ने एक क्लब में बने रहने का फैसला लिया, वहीं महिलाओं की WBBL में भी कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज स्पिनर और कप्तान जेस जोनासन ने भी अपनी टीम ब्रिसबेन हीट के साथ दो और सीजन के लिए करार किया है।
147 मैच खेल चुकीं जोनासन, हीट की ओर से खेलने वाली सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं।
उन्होंने हाल ही में WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट लिए और दो अर्धशतक भी लगाए, जिससे टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।