बिग क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीमें, स्क्वाड और फॉर्मेट

बिग क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2024 में सूरत में हो रही है।

Big Cricket League 2024: बिग क्रिकेट लीग पूर्व भारतीय क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह सीनियर की एक पहल है, जो स्थानीय भारतीय क्रिकेटरों को टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देती है।

इस अनूठे टूर्नामेंट की शुरुआत अर्वस स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Arvus Sports Private Limited) द्वारा किया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर लीग कमिश्नर हैं, जबकि वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श लीग के उपाध्यक्ष हैं।

बिग क्रिकेट लीग (BCL) इस साल दिसंबर में सूरत में अपनी शुरुआत कर रही है, जिसमें शौकिया क्रिकेट फैंस और पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों को एक अनोखे टी20 टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। क्रिकेट के दिग्गज शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान सभी उम्र के खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक अनूठा मंच प्रदान करेंगे, जो कौशल और अनुभव को जोड़ता है।

आरपी सिंह सीनियर द्वारा शुरू किए गए इस लीग का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को क्रिकेट के महान खिलाड़ियों से जोड़ना है, जिससे शौकिया खिलाड़ियों को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलता है।

रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए अन्य टी20 लीगों से अलग बिग क्रिकेट लीग नए क्रिकेटरों को कुछ सुपरस्टार्स के साथ खेलने का मौका देती है। शिखर धवन, इरफ़ान पठान, सुरेश रैना और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी इस लीग के सुपरस्टार खिलाड़ी होंगे।

बिग क्रिकेट लीग फॉर्मेट

BCL 2024 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 18-18 खिलाड़ी शामिल होंगे। हर एक टीम में एक मार्की खिलाड़ी सहित 6 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे। उनके अलावा, दो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के खिलाड़ी और 10 महत्वाकांक्षी भारतीय प्रतिभाएँ होंगी। प्लेइंग इलेवन में एक मार्की खिलाड़ी सहित चार पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, दो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के खिलाड़ी और पाँच महत्वाकांक्षी खिलाड़ी शामिल होंगे।

हर टीम राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इस टूर्नामेंट में 15 लीग स्टेज के मैच, दो प्लेऑफ़ और फ़ाइनल सहित कुल 18 मैच खेले जाएंगे।

BCL के प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर और एक क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी। एलिमिनेटर का विजेता दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ेगा।

इसके बाद, क्वालीफायर का विजेता लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम के खिलाफ फाइनल खेलेगा। जीतने वाली टीम को 50,000 यूएस डॉलर (लगभग 42.37 लाख भारतीय रूपए) की प्राइज मनी मिलेगी।

बिग क्रिकेट लीग 2024 टीमें और स्क्वॉड | Big Cricket League 2024 Teams & Squads

1. एमपी टाइगर्स (MP Tigers)

MP Tigers
MP Tigers

यूसुफ पठान, पवन नेगी, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, तमीम इकबाल, दिलशान मुनावीरा, अमित मिश्रा, जतिन सक्सेना, मोहम्मद इरफान कलीम, एस विश्वास, मोहम्मद अजहर अंसारी, अर्नव कुमार प्रसाद, अब्दुल बारी, फैजल ए, सौमिल दास, दैविक नायक, संकेत शर्मा, संदीप कुमार।

2. नॉर्दर्न चैलेंजर्स टीम (Northern Challengers)

Northern Challengers
Northern Challengers

शिखर धवन , डेरेन ब्रावो, गुरकीरत सिंह मान, डेन विलास, उपुल थरंगा, समीउल्लाह शिनवारी, अनुरीत सिंह, बिपुल शर्मा, बाबर अली, संदीप चौहान, प्रकाश नस्कर, महावीर सिंह राठौड़, भुनेश्वर प्रताप सिंह, रजत सिंह, विशाल प्रसाद। आशीष कुमार तिवारी, कुंदर कुमार, सृजल शेट्टी।

सम्बंधित खबरें

3. मुंबई मरींस (Mumbai Marines)

Mumbai Marines
Mumbai Marines

इरफान पठान , लेंडल सिमंस, रिचर्ड लेवी, चमारा सिल्वा, मनप्रीत गोनी, मलिंदा पुष्पकुमारा, सुबोध भाटी, मनन शर्मा, अभिषेक कौल, शिवम कुमार, मलय भारती, अंकित स्टीफन, हर्शैल हैरिसन, गणेश राजन, मिहिर अग्रवाल, विनीत सिंह। हैप्पी नागरवाल, मोहम्मद फहीम।

4. राजस्थान रीगल्स (Rajasthan Regals)

Rajasthan Regals
Rajasthan Regals

तिलकरत्ने दिलशान, ड्वेन स्मिथ, शाहबाज नदीम, टिनो बेस्ट, मोर्ने वान विक, फिदेल एडवर्ड्स, रजत भाटिया, श्रीवत्स गोस्वामी, परीक्षित कल्पेश जादव, मोहम्मद फैजान, धैर्य सिंह दलाल, सूर्य प्रताप सिंह, सत्य एल, आदिल अहमद वाणी, यश प्रभाकर, समर्थ श्रीनिवास, अचिंतो दास, प्रशांत यादव।

5. दक्षिणी स्पार्टन्स टीम (Southern Spartans)

Southern Spartans
Southern Spartans

सुरेश रैना, अभिमन्यु मिथुन, फ़ैज़ फ़ज़ल, हर्शल गिब्स, फिल मस्टर्ड, सोलोमन मायर, पॉल वॉल्थटी, अभिषेक सकुजा, श्रेष्ठ, अस्मत फ़ैयाज़, अभिषेक कुमार यादव, मिलिन यादव, संतोष यादव, अब्दुल रहमान, अममा खान, दिनेश सी भुनु, शेर सिंह, कार्तिक आर.के.।

6. यूपी बृज स्टार्स (UP Brij Stars)

UP Brij Stars
UP Brij Stars

इमरान ताहिर, बेन डंक, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केवोन कूपर, बेन लाफलिन, चिराग गांधी, मोनू कुमार, अपूर्व मेहरोत्रा, सलिल यादव, वेदप्रकाश मंडा, नरेंद्र कुमार मीना, गर्वित अग्रवाल, राहत अग्रवाल, गौरव तोमर, आर्यन प्रवीण, सुमित चौधरी, आदर्श टी.।

बिग क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल | Big Cricket League 2024 Schedule

BCL 2024 की शुरुआत 12 दिसंबर से होने वाली है और इसका समापन 22 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।

  • मैच 1: साउदर्न स्पार्टन्स बनाम नॉर्दर्न चैलेंजर्स – 12 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 2: राजस्थान रीगल्स बनाम सदर्न स्पार्टन्स – 13 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 3: यूपी ब्रिज स्टार्स बनाम मुंबई मरीन्स – 13 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 4: नॉर्दर्न चैलेंजर्स बनाम मुंबई मरीन्स – 14 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 5: राजस्थान रीगल्स बनाम एमपी टाइगर्स – 14 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 6: यूपी ब्रिज स्टार्स बनाम एमपी टाइगर्स – 15 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 7: मुंबई मरीन्स बनाम राजस्थान रीगल्स – 15 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 8: नॉर्दर्न चैलेंजर्स बनाम एमपी टाइगर्स – 16 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 9: साउदर्न स्पार्टन्स बनाम यूपी ब्रिज स्टार्स – 16 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 10: नॉर्दर्न चैलेंजर्स बनाम यूपी ब्रिज स्टार्स – 17 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 11: साउदर्न स्पार्टन्स बनाम मुंबई मरीन्स – 17 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 12: साउदर्न स्पार्टन्स बनाम एमपी टाइगर्स – 18 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 13: नॉर्दर्न चैलेंजर्स बनाम राजस्थान रीगल्स – 18 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 14: यूपी ब्रिज स्टार्स बनाम राजस्थान रीगल्स – 19 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 15: मुंबई मरीन्स बनाम एमपी टाइगर्स – 19 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 16 (सेमीफाइनल 1): 21 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे
  • मैच 17 (सेमीफाइनल 2): 21 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • मैच 18 (फाइनल): 22 दिसंबर, शाम 7:30 बजे

बिग क्रिकेट लीग 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग/लाइव प्रसारण कहाँ देखें?

बिग क्रिकेट लीग के 2024 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 HD चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा, प्रशंसक Sony LIV और फैनकोड ऐप/वेबसाइट पर सभी मैचों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More