9 महीने बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी की, पहली ही गेंद पर किया कमाल
जैसे ही बेन स्टोक्स ने लंबे वक्त के बाद गेंदबाजी की तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और उनकी शतकीय पारी का भी अंत कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी लंबे वक्त के बाद गेंदबाजी की। बता दें पिछले दिनों उनका ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें गेंदबाजी करने से मना किया गया था। कुछ दिनों तक इस सलाह को मानने के बाद धर्मशाला स्टेडियम में उन्होंने करीब 9 महीने बाद गेंदबाजी की। धर्मशाला टेस्ट मैच में लंच के बाद जैसे ही खेल दोबारा शुरु हुआ, वे गेंद लेकर सामने आए। जैसे ही बेन स्टोक्स ने लंबे वक्त के बाद गेंदबाजी की तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और उनकी शतकीय पारी का भी अंत कर दिया।
जून 2023 के बाद की गेंदबाजी
धर्मशाला टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने पिछले साल 2023 के जून महीने में गेंदबाजी की थी। उस वक्त स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। उस वक्त से लेकर अब इंग्लैंड के कप्तान ने उनकी टीम में कई उतार चढ़ाव देखे। इस दौरान स्टोक्स ने भी खुद को गेंदबाजी से दूर रखा था। इन सबके बाद जब धर्मशाला टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय टीम को मजबूती दे रहे थे तो ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी के लिए खुद मोर्चा संभाला।
𝐈𝐍𝐒𝐓𝐀𝐍𝐓 𝐈𝐌𝐏𝐀𝐂𝐓 ft. skipper Stokes 🤯#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/DPHz8Bfdvl
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
रोहित शर्मा को किया आउट
जैसे ही कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए। इस दौरान पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर थी कि आखिर वो किस प्रकार की गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में उनके सामने शतक लगा चुके भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। लेकिन रोहित शर्मा इंग्लैंड के कप्तान की गेंद को नहीं समझ पाए। स्टोक्स की ये अच्छी लेंथ पर गेंद थी, जो पड़ने के बाद अंदर की ओर आई। वे पिच से दूर सीम की ओर ले गए। इसके बाद ये गेंद स्टंप पर जाकर लग गई। स्टोक्स की ये गेंद काफी शानदार थी और मैदान पर बैठे सभी दर्शक सन्न रह गए। रोहित शर्मा ने इस पारी में कुल 162 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।