कप्तान हरमनप्रीत पर लगेगा दो मैच के लिए बैन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को तीसरे वनडे के दौरान नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट करार दिया गया था। इस मामले के लिए कप्तान ने कहा था कि गेंद उनके बल्ले पर लगी थी और अंपायर का ये फैसला गलत था।

बांग्लादेश में कप्तान हरमनप्रीत कौर के द्वारा की गई एक हरकत की चर्चा बहुत हो रही है। दरअसल, बांग्लादेश के साथ मैच के दौरान हरमनप्रीत को लगा कि उन्हें अंपायर ने गलत आउट दिया है। ऐसे में उन्होंने अपनी भड़ास स्टंप पर निकाली और बल्ले से मारकर विकेट गिरा दिए। जिसके बाद लोग अपने-अपने तरीके से इस घटना पर राय दे रहे हैं।
इन सब के बाद अब खबर आ रही है कि हरमनप्रीत की इस हरकत का खामियाजा सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि टीम को भी भुकतना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत द्वारा की गई इस हरकत के कारण चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के पहले होने वाले दो मैच के लिए खतरा बढ़ रहा है। खबर ये भी आ रही है कि भारतीय कप्तान की इस हरकत को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) काफी नाराज है। बता दें, 22 जुलाई को बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के तीसरे मैच के दौरान ये घटना हुई थी।
Indian Captain Harmanpreet Kaur blasts Bangladesh Cricket board, calls the umpiring and management pathetic.
She also exposed the board for insulting the members of the Indian high commission by not inviting them on the stage.
Sherni standing up for 🇮🇳 without any fear. pic.twitter.com/HNHXB3TvdW
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 22, 2023
अब इसके लिए भारतीय कप्तान पर आईसीसी द्वारा बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद विकेट पर मारा था और अंपायर से भी कहासुनी हो गई। इसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें दो मैच के लिए बेन किया जा सकता है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि अब उन्हें एशियाई खेलों के दो मैच में खेलने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को तीसरे वनडे के दौरान नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट करार दिया गया था। इस मामले के लिए कप्तान ने कहा था कि गेंद उनके बल्ले पर लगी थी और अंपायर का ये फैसला गलत था।
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।