Captaincy of Shubman: जानिए वो 5 टीमें जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में है सबसे ज्यादा जीत, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
Captaincy of Shubman: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। वहां पर भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में मिली जीत काफी अहम मानी जा रही है। क्यूंकि भारतीय टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 जीत हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

Captaincy of Shubman: दुनियाभर में टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। उस समय इस फॉर्मेट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था। इसके बाद फिर बहुत ही जल्दी यह फॉर्मेट काफी लोकप्रिय भी हो गया। क्यूंकि साल 2007 में तो इस सबसे छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट के प्रारूप ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ कर रख दिए थे। साल 2007 में ही पहला टी 20 विश्व कप खेला गया था।
Captaincy of Shubman इसके बाद से अब तक पूरी दुनियाभर में 2500 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा चुके हैं। इस वर्तमान समय में अब 100 से ज्यादा देश टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन फिर भी भारत ने सबसे पहले 150 जीत हासिल करने का कारनामा कर दिया है। इसमें भारत के द्वारा सुपर ओवर की जीत शामिल नहीं है। इसके साथ ही अब हम आपको सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें के बारे में बताने जा रहे हैं।
Captaincy of Shubman भारत :- 150 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीत :-

Captaincy of Shubman अब जैसे ही तीसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल की है तो इसी के साथ ही अब भारतीय टीम 150 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने अभी तक कुल 230 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 150 मुकाबले जीते है जबकी 69 मुकाबलों में भारत को हार मिली है। इस दौरान भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 65.21 रहा है। इसके अलावा भारतीय टीम को सुपर ओवर और बॉल आउट को मिलाकर भी 4 जीत मिली है।
Captaincy of Shubman पाकिस्तान :- 142 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीत :-

Captaincy of Shubman सबसे ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक कुल 245 टी 20 मैच खेले है। इन मुकाबलों को खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को 142 मुकाबलों में जीत मिली है जबकी उनको 92 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत 57.95 रहा है। इन खेले गए मुकाबलों में से पाकिस्तान टीम के 4 मुकाबले टाई रहे और इनमें से वह केवल एक ही मुकाबला जीत पाई थी।
Captaincy of Shubman न्यूजीलैंड :- 111 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीत :-

Captaincy of Shubman सबसे ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड की टीम ने ही इस फॉर्मेट का पहला टी20 मैच खेला था। इस टीम ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 220 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उनको 111 मुकाबलों में जीत मिली है जबकी खेले गए 92 मुकाबलों में टीम को हार मिली है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 50 का रहा है।
Captaincy of Shubman ऑस्ट्रेलिया :- 105 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीत :-

Captaincy of Shubman सबसे ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 195 मुकाबले खेले है। जिनमें से उनको 105 मुकाबलों में ही जीत मिली है। जबकी इस टीम को 83 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इस टीम का जीत प्रतिशत भी 53.84 का रहा है।
Captaincy of Shubman साउथ अफ्रीका :- 104 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीत :-

Captaincy of Shubman सबसे ज्यादा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है। क्यूंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 2024 का टी 20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम से हारा है। इस टीम ने इस फॉर्मेट में कुल 185 मुकाबले खेले है। इन खेले गए मुकाबलों में से इस टीम ने 104 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकी उनको 81 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम से अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें: न विराट कोहली और न ही केन विलियमसन, जेम्स एंडरसन को इस बल्लेबाज से लगता है सबसे ज्यादा डर, जानिए कौन है वो ?