Afghanistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, मुजीब उर रहमान को नहीं मिली जगह
Afghanistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से हो रही है। इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।

Afghanistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से हो रही है। इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Team) का ऐलान हो गया है। इस मेगा टूर्नामेंट में टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को दी गई है।

तभी तो अब इसके लिए टीम (Afghanistan Team) में राशिद खान समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों को चुना गया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-B में मौजूद है। इस टीम को 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। चलिए इस अफगानी टीम (Afghanistan Team) पर एक नजर डाल लेते है।
इब्राहिम जादरान की हुई टीम में वापसी :-
लंबे समय बाद इब्राहिम जादरान की अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) में वापसी हुई है। क्यूंकि पिछले साल उनको टखने में चोट लग गई थी। इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब वह शीर्षक्रम पर रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ खेलने वाले हैं। वहीं जादरान मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेले थे।

इस बार इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद रहमत शाह और कप्तान शाहिदी जैसे खिलाड़ी अफगानी टीम (Afghanistan Team) के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। इसके अलावा इस बार टीम (Afghanistan Team) के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी के साथ-साथ राशिद खान टीम की गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे।
ऐसी रहेगी Afghanistan Team :-
इस बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Team) में मुजीब उर रहमान को नहीं चुना गया है। उनकी जगह पर इस बार युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामी के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है।

अफगानिस्तान टीम :- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक और नावेद जादरान।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।