Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए कहां होंगे भारत के मैच
Champions Trophy 2025: साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर आखिरी फैसला आ गया है।
Champions Trophy 2025: साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर आखिरी फैसला आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल आ रही खींचतान अब समाप्त हो गई है। तभी तो अब यह टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाने वाला है।
अब इसके अनुसार भारतीय क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को (Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल पर कुछ शर्तों के साथ खेलने के लिए मना लिया है।
Champions Trophy 2025 भारतीय टीम कहां खेलेगी अपने मैच :-
भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वह वहां तक पहुंचते हैं) दुबई में खेलेगी। इसके अलावा अगर भारतीय क्रिकेट टीम (Champions Trophy 2025) ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाती है तो पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
वहीं इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में भारत कोई ICC टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) आयोजित करता है तो पाकिस्तान भी वहां खेलने नहीं जाएगा। वह अपने मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगा।
क्रिकेट खेलने पाकिस्तानी टीम भी नहीं आएगी भारत :-
भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों ने सैद्धांतिक रूप से टी-20 विश्व कप 2026 के लिए सहमति व्यक्त की है कि पाकिस्तान की टीम भारत-पाक लीग मैच के लिए भारत नहीं आएगी और तब ये दोनों टीमें कोलंबो में खेलेंगी।
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत के मैच दुबई में होने से PCB को इसका कोई मुआवजा नहीं मिलने वाला है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साल 2027 के बाद एक ICC महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका भी मिलेगा। हम आपको बता देना चाहते है कि साल 2023 वनडे विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम भारत आई थी।
हाइब्रिड मॉडल पर पहले भी सहमत हो चुका है पाकिस्तान :-
साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था।
तभी तो इसके पिछले संस्करण में भारत ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। वहीं नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। इसके बाद पिछले संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।