Champions Trophy: इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इसके लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम नजर आ रहे हैं।

इस (Champions Trophy) प्रोमो का वीडियो लगभग 2 मिनट लंबा है। वहीं इस (Champions Trophy) प्रोमो के वीडियो में अकरम टूर्नामेंट के महत्व के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इस बार यह टूर्नामेंट मेजबान पाकिस्तान और दुबई में खेला जा रहा है।
Champions Trophy वसीम अकरम ने बताए इस टूर्नामेंट के महत्व :-
The iconic white jacket is back! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qcPLDU93PJ
— ICC (@ICC) January 14, 2025
जो भी टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की विजेता बनती है वह सफेद जैकेट पहनती है। तब अकरम ने कहा कि इसको काफी सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि, “चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।

तभी तो इस आयोजन के प्रति महानता का प्रतीक सफेद जैकेट का अनावरण उत्साह का निर्माण करेगा। वहीं अगले महीने से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे मजबूत टीम ही इस टूर्नामेंट को जीतेगी। इस बार हर मुकाबला कड़ा होगा और किसी भी टीम के लिए आराम करने का कोई मौका नहीं है।”
अब तक इसके कितने संस्करण खेले जा चुके हैं :-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अभी तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं। जिनमें से ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने इसके साल 2006 और 2009 के संस्करणों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम भी इसकी 2 बार चैंपियन बन चुकी है।

इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम को इसका (Champions Trophy) दोनों बार पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ था। साल 2013 के संस्करण में भारतीय टीम इसकी विजेता रही थी। लेकिन इससे पहले साल 2002 में भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने इसका एक-एक बार खिताब जीता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।