Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने गुरुवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया। हालांकि, स्टोइनिस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्टोइनिस के अचानक लिए गए इस फैसले की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है और अब उसके सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि, पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान 12 फरवरी तक करनी होगी।
Champions Trophy: मार्कस स्टॉइनिस के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में की थी। उन्होंने अपने वनडे करियर में अभी तक 71 वनडे मैचों में 1495 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें साल 2018-19 में बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था। वह साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2024 में वनडे फॉर्मैट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा थे।
Champions Trophy: चोट से जूझ रहें हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मिचेल मार्श अपनी बैक इंजरी से अभी तक नहीं उबर पाए हैं और फिजियो ने उन्हें क्रिकेट से फिलहाल दूर रहने के लिए कहा है। यही कारण है कि मिचेल मार्श अब चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मिचेल मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी खेलना मुश्किल लग रहा है।
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी नाम शामिल है। हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन टीम के कोच ने साफ तौर से यह कह दिया है कि हेजलवुड के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि, हेजलवुड को भी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी।
Champions Trophy: स्टोइनिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए हुए बयान में कहा
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना अविश्वसनीय सफर रहा और इसके लिए मैं आभारी हूं। अपने देश का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यहां फैसला करना आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है।
Champions Trophy: 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उसे बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी, रावलपिंडी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी, लाहौर) के खिलाफ मैच खेलने हैंं। मैकडोनाल्ड ने पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे अभियान में अहम योगदान देने के लिए स्टोइनिस की सराहना की।
उन्होंने कहा, स्टोइनिस पिछले एक दशक से हमारी वनडे टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी और बहुत अच्छे इंसान हैं। वह अपने वनडे करियर और अपनी उपलब्धियों के लिए बधाई के पात्र हैं।’
रॉन (मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाऊंगा।’
Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लगी थी टखने में चोट

बता दें कि, पैट कमिंस को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी। वह टखने की चोट से नहीं ऊबर पाए हैं। इस कारण वह श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह कहा है कि कमिंस की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना काफी कम है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।