Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इसके अलावा काफी समय बाद पाकिस्तान की धरती पर किसी आईसीसी के क्रिकेट टूर्नामेंट (Champions Trophy) का आयोजन किया जा रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाला है।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसके अलावा आईसीसी का यह टूर्नामेंट अंतिम बार साल 2017 में खेला गया था। तब इस संस्करण को पाकिस्तान की टीम ने जीतकर अपने नाम किया था। आइए ऐसे में हम चैंपियंस ट्रॉफी की 5 सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
Champions Trophy शेन वॉटसन- रिकी पोंटिग :-
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शेन वॉटसन और रिकी पोंटिग के नाम पर सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन दोनों ने साल 2009 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए नाबाद रहते हुए 252 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

इस मैच में खेलते हुए स्टार ऑल राउंडर वॉटसन ने 132 गेंदों में नाबाद 136 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिग ने 115 गेंदों में 111 रन बनाए थे। तब इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
शाकिब अल हसन-महमुदुल्लाह :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दो दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए कुल 224 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उस समय इन दोनों ने यह साझेदारी 5वें विकेट के लिए की थी।

उस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने 115 गेंदों का सामना करते हुए कुल 114 रन बनाए थे। इसके अलावा अन्य स्टार ऑल राउंडर महमुदुल्लाह ने भी उसी मैच में 107 गेंदों पर102 रन बनाए थे। वहीं इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था।
शोएब मलिक- मोहम्मद यूसुफ :-
साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद यूसुफ ने चौथे विकेट के लिए 206 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह कारनामा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए किया था।

तब इस मुकाबले में खेलते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने 126 गेंदों का सामना करते हुए कुल 128 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा मोहम्मद यूसुफ ने भी इस मुकाबले में खेलते हुए 88 गेंदों में 87 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम के हाथों 54 रनों से हार मिली थी।
सहवाग- गांगुली, गेल- वेवेल हिंड्स :-
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने के मामले में ये दोनों जोड़ियां संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 192 रनों की साझेदारी की थी।

इस मुकाबले में खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 126 रन बनाए थे। जबकि सौरव गांगुली के बल्ले से उस समय 117 रन आए थे। तब इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। इसके अलावा साल 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल और वेवेल हिंड्स ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलते हुए 192 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में गेल के बल्ले से 99 रन और हिंड्स ने 82 रन बनाए थे।
जैक्स कैलिस-हर्शल गिब्स, रोहित शर्मा-विराट कोहली :-
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने के मामले में ये दोनों जोड़ियां संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं। साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और हर्शल गिब्स ने भारतीय टीम के खिलाफ नाबाद 178 रनों की साझेदारी की थी।

इस मैच में हर्शल गिब्स ने 116 रन बनाए थे। जबकि उस समय जैक्स कैलिस के बल्ले से 97 रनों की पारी निकली थी। इसके बाद भी अफ्रीका की टीम यह मुकाबला 10 रन से हार गई थी। इसके अलावा साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 178 रन जोड़े थे। इस मैच में रोहित ने नाबाद रहते हुए 123 रन और कोहली ने 96 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।