Champions Trophy: हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, इसके चलते अब भारत को होगा बड़ा नुक्सान

Champions Trophy: पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने आईसीसी की बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर अपनी सहमति जताई थी।

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy: पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने आईसीसी की बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर अपनी सहमति जताई थी। अब पाकिस्तान ने साल 2031 तक इसी तरह की व्यवस्था की मांग की है। वहीं इसके अलावा अब ऐसे में आईसीसी ने साल 2027 तक अपने सभी टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में अब अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है। जिससे अब भारतीय टीम को अपने सभी मैच दुबई में खेलने की अनुमति भी मिलो जाएगी। वहीं इसके अलावा अब साल 2027 तक आईसीसी (Champions Trophy) के सारे टूर्नामेंट इसी तरह हाइब्रिड मॉडल पर होंगें।

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल पर फैसला फिर टला, जानिए क्या है कारण
image source via getty images

इसके अलावा आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार बृहस्पतिवार को दुबई में अपने मुख्यालय में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को अंतिम रूप दिया गया।

Champions Trophy आईसीसी के एक सूत्र ने बताया :-

इसके अलावा आईसीसी के एक सूत्र ने मीडिया एजेंसी पीटीआई को बताया कि, “सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की है कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इस (Champions Trophy) टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय टीम दुबई में खेलेगी। वहीं अब आईसीसी का यह फैसला सभी भारतीयों के लिए जीत है।”

Jay Shah
image source via getty images

इसके अलावा अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी। क्यूंकि पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान ने आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर अपनी सहमति जताई थी। इसके अलावा साल 2031 तक पाकिस्तान ने भी अपने लिए इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। तभी तो अब आईसीसी ने (Champions Trophy) साल 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है।

सम्बंधित खबरें

भारत करेगा कई आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी :-

इसके अलावा इसी अवधि के दौरान भारत को अगले साल अक्टूबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप तथा श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से साल 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। अगर इस बार अगर (Champions Trophy) हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता तब भी पाकिस्तान को 2026 में भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

इसके अलावा एक सूत्र ने बताया है कि, “साल 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के चलते हुए पीसीबी द्वारा मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है।” वहीं अब इस व्यवस्था पर सहमति जताने का मतलब है कि भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग मैच खेलने के लिए तटस्थ स्थल की यात्रा करनी होगी यदि ऐसा कार्यक्रम के कारण आवश्यक हुआ तो।

india and pakistan cricket team
image source via getty images

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछली आईसीसी बैठक के बाद कहा था कि, “क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ। हम यहां पर वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा। इसके अलावा हम यहां पर जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा।”

india and pakistan cricket team
image source via getty images

तभी तो अब यह नया घटनाक्रम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के कार्यक्रम को जारी करने का रास्ता साफ कर देगा। जिसका सभी क्रिकेट के प्रशंसकों और प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स को लंबे समय से इंतजार है। वहीं इसके अलावा आईसीसी और प्रसारणकर्ता के बीच अनुबंध के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत से कम से कम 90 दिन पहले कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More