Champions Trophy2025: अगर हाइब्रिड मॉडल से PCB ने किया इनकार तो दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित होगी चैंपियंस ट्रॉफी
Champions Trophy2025: अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Champions Trophy2025: अगले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। तभी तो अब ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस टूर्नामेंट (Champions Trophy2025) को हाइब्रिड मॉडल में कराना पड़ सकता है। लेकिन इस बात से वह फिलहाल मना कर चुका है। वहीं इसी बीच अब खबर आ रही है कि अगर यह टूर्नामेंट (Champions Trophy2025) पाकिस्तान में नहीं होता है तो इसको दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित किया जा सकता है।
PCB ने मना किया तो दक्षिण अफ्रीका में होगी Champions Trophy2025 :-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में कराने पर अड़े हुए हैं। लेकिन अभी यह फिलहाल असंभव नजर आ रहा है। वहीं अब उनको इस पर एक बार फिर से पुनर्विचार करना पड़ सकता है।

क्यूंकि इसके चलते हुए पाकिस्तान इस प्रमुख टूर्नामेंट (Champions Trophy2025_ की मेजबानी के अधिकार को खो सकता है। इसके अलावा एक खबर के अनुसार अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होता है तो इस टूर्नामेंट (Champions Trophy2025) को पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत करा चुका है पाकिस्तान :-
इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy2025) के लिए BCCI पहले ही अपने मैच दुबई में खेलने की इच्छा जता चुका है। वहीं अगर पाकिस्तान क्रिके बोर्ड इसके लिए सहमत होता है तो यह पहली बार नहीं होगा जब कोई बड़ा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

क्यूंकि इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया था। भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले और टूर्नामेंट जीत लिया था। इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे।
पूरी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में कराने पर अड़े नकवी :-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नकवी ने पिछले हफ्ते हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा की किसी भी रिपोर्ट का खंडन किया था। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा था कि, “किसी ने भी हमारे साथ किसी हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस बारे में बात करने को अभी तैयार हैं। क्यूंकि अभी हम इस बारें में पाकिस्तानी सरकार से बात करेंगे। वहीं इसके बाद सरकार जो निर्णय लेगी हमको उसका पालन करना होगा।”
इन शहरों में खेले जाएंगे अन्य टीमों के मैच :-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy2025) की मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है।

वहीं हम आपको बता देना चाहते है कि अभी तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। क्यूंकि इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ साल 1996 के क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।