आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और अंत में नाबाद केएल राहुल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने भारत को चैंपियन बना दिया।
गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठे थे सवाल, अब फैंस ने दिया करारा जवाब
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए यह एक रेडेम्पशन स्टोरी भी साबित हुई। जब उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाया गया था, तब कई क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इन नतीजों के बाद गौतम गंभीर को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं।
इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने गंभीर पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर भी सवाल उठे थे। लेकिन अब, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की अपराजेय जीत के बाद फैंस का रुख पूरी तरह से बदल गया है।
फैंस बोले- ‘गौतम गंभीर ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया’
भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि उनके क्रिकेटिंग माइंड और फैसलों ने भारत को यह खिताब दिलाया।
एक यूजर ने लिखा, “फेल्ड कोच? कोई अनुभव नहीं? KKR कोटा? बड़ा अहंकार?? अब हेटर्स कहां हैं? कभी भी गौतम गंभीर पर शक मत करना। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन दिमागों में से एक।”
Failed coach ?
No coaching experience?
KKR quota ?
Big ego ??Where the haters at ?
Never ever Doubt Gautam Gambhir ever againOne of the Best mind cricket has seen pic.twitter.com/CmP5iUbtAw
— Uzumaki Firebulb (@FirebulbTweets) March 9, 2025
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव का समर्थन करने के लिए आपका धन्यवाद गंभीर , जब पूरा टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और फैंस उनके खिलाफ थे। उनकी मानसिकता ने हमें चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया।”
Thank you Gautam Gambhir for backing Shreyas Iyer, Varun Chakravarthy, Shreyas Iyer, Rohit Sharma, Hardik Pandya and Kuldeep Yadav even when the whole team management, selectors and fans were against them🙏🏻
His mentality made us ICC Champions Trophy 2025 winner#gautamgambhir pic.twitter.com/ApEDrWP2uF
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) March 9, 2025
एक फैन ने गौतम गंभीर की उपलब्धियों की लिस्ट गिनाते हुए कहा, “बतौर खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर का ICC फाइनल्स में 100% जीत का रिकॉर्ड है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी।”
Btw Gautam Gambhir (as a player/coach) with a 100% record in ICC tournament finals.
2007 T20 WC
2011 50 overs
Now 2025 CT final#CT2025Final #CT2025 #ChampionsTrophy2025 #INDvNZ— Partiush Sharma (@PartiushSharma) March 9, 2025
अजेय अभियान के साथ भारत बना चैंपियन
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। ग्रुप स्टेज में टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया, फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और अंत में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनी।
यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था, इससे पहले टीम ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। इसके साथ ही, भारत ने 12 साल बाद कोई आईसीसी वनडे टूर्नामेंट जीता, जिससे यह जीत और भी खास बन गई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।