How to Watch Champions Trophy 2025 LIVE: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स जारी कर दी हैं। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो पाकिस्तान और यूएई में आयोजित किया जाएगा। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रोमांचक रहने वाले हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच की लाइव कवरेज दुनियाभर में आईसीसी के ब्रॉडकास्टिंग और ऑडियो पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध होगी।टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा, जहां विजेता टीम आइकॉनिक व्हाइट जैकेट पर कब्जा करेगी।
आईसीसी ने आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड क्लास ब्रॉडकास्टर्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे 15 मैचों का यह टूर्नामेंट दुनियाभर के फैंस तक पहुंचेगा। 80 से अधिक देशों के फैंस ICC.tv पर इस टूर्नामेंट का आनंद ले सकते हैं, जहाँ आईसीसी मैच सेंटर पर सभी 15 मैचों की फ्री ऑडियो स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, आईसीसी अपनी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से मैचों की फ्री लाइव रेडियो स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराएगा, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट से जुड़ सकें।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार JioStar नेटवर्क के पास होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार, किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स के साथ लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें नौ अलग-अलग भाषाएं – अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल होंगी। JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा, चार मल्टी-कैम फीड्स भी उपलब्ध होंगी।
टेलीविजन पर, अंग्रेजी फीड के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी ब्रॉडकास्टिंग की जाएगी, जो Star Sports और Sports18 चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।
इस टूर्नामेंट के दौरान सभी दर्शकों के लिए भारतीय साइन लैंग्वेज फीड और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री जैसी चर्चित तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। यह ग्राउंडब्रेकिंग इनोवेशन JioStar नेटवर्क द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसने 2024 में दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
आईसीसी के सहयोग से विकसित किए गए वर्टिकल फीड (MaxView) को भी इस बार हिंदी और अंग्रेजी में पेश किया जाएगा। इससे फैंस को मोबाइल पर बेहतरीन इंटरेक्टिव अनुभव मिलेगा, जिससे वे कहीं भी लाइव मैच देख सकते हैं।
ICC.tv के जरिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगा टूर्नामेंट
अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, जापान और मलेशिया जैसे 80 से अधिक देशों के फैंस ICC.tv के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी 15 मैचों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर टूर्नामेंट के सभी मैच फ्री में लाइव देखे जा सकते हैं। इस पहल से इन देशों में क्रिकेट की पहुंच बढ़ेगी और ICC.tv को एक प्रमुख क्रिकेट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीवी ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स
भारत: JioStar (स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर कवरेज)
पाकिस्तान: PTV और Ten Sports
यूएई और MENA: CricLife Max और CricLife Max2
यूके: टीवी – Sky Sports Cricket, Sky Sports Main Event, Sky Sports Action
USA और कनाडा: WillowTV
कैरेबियाई देशों में: ESPNCaribbean,
ऑस्ट्रेलिया: टीवी पर कवरेज नहीं
न्यूज़ीलैंड: टीवी – Sky Sport NZ
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: SuperSport
बांग्लादेश: Nagorik TV और T Sports के लिए लीनियर ब्रॉडकास्ट
अफगानिस्तान: Ariana Television Network (ATN)
श्रीलंका: Maharaja TV (TV1 पर लीनियर ब्रॉडकास्ट)
लीनियर ब्रॉडकास्ट क्या होता है?
सीधे शब्दों में, लीनियर टीवी एक पारंपरिक टेलीविजन सेवा है, जिसमें सैटेलाइट या केबल के जरिए कंटेंट दिखाया जाता है। यह ओटीटी से अलग है। लीनियर का मतलब है कि कंटेंट एक तय समय पर दिखाया जाता है और सभी लोग उसे एक साथ देख सकते हैं।
लीनियर टीवी के जरिए ब्रॉडकास्ट किया जाने वाला कंटेंट आमतौर पर पहले से रिकॉर्ड की जाती है और वीडियो सर्वर पर होस्ट की जाती है। प्रत्येक कंटेंट और विज्ञापन के लिए समय स्लॉट शेड्यूल करने के लिए एक स्पेशल सॉफ़्टवेयर होता है।
लीनियर टीवी के जरिए लाइव इवेंट को स्ट्रीम करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए एक कंट्रोल सेंटर होता है, जो कच्ची वीडियो फुटेज प्राप्त करता है। वहां, प्रोडक्शन टीम लगभग रियल टाइम में उस फुटेज को एडिट करती है और फिर इसे केबल नेटवर्क, सैटेलाइट या FAST (फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टेलीविजन) के जरिए इंटरनेट पर दर्शकों तक भेजा जाता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 डिजिटल स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत: JioHotStar
पाकिस्तान: Myco और Tamasha ऐप
यूएई और MENA: STARZPLAY
यूके: SkyGO, NOW और Sky Sports ऐप
USA और कनाडा: टीवी – Willow by Cricbuzz ऐप (हिंदी कवरेज उपलब्ध)
कैरेबियाई देशों में: ESPN Play Caribbean ऐप
ऑस्ट्रेलिया: PrimeVideo (हिंदी कवरेज भी उपलब्ध)
न्यूज़ीलैंड: टीवी – Now और SkyGo ऐप
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: SuperSport ऐप
बांग्लादेश: Toffee ऐप
अफगानिस्तान: सिर्फ टीवी पर ब्रॉडकास्टिंग (Ariana TV Live ऐप)
श्रीलंका: Sirasa ऐप
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रेडियो ब्रॉडकास्ट डिटेल्स
भारत: ऑल इंडिया रेडियो (AIR)
यूके: BBC Radio 5 Sports Extra
पाकिस्तान: HUM 106.2FM
यूएई: Talk 100.3FM और Big 106.2
बांग्लादेश: Radio Shadhin 92.4 और Radio Bhumi 92.8
श्रीलंका: Lakhanda Radio
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।