IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

इन दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक आया। उनकी इस शतकीय पारी ने सभी दर्शकों को काफी रोमांचित कर दिया। वहीं उनके शतक के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर प्यार लुटाते हुए एक स्टोरी शेयर की है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
अनुष्का शर्मा ने शेयर की इंस्टा पर स्टोरी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह जब भी पाकिस्तान की टीम के सामने होते हैं तो उनका बल्ला खूब चलता है। क्यूंकि रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसके अलावा उनके बल्ले से काफी लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में शतक भी आया है।

उन्होंने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कोहली के लिए पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। वहीं इसी दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने विराट की फोटो के साथ हार्ट की इमोजी भी लगाई और अपना उनपर प्यार लुटाया। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए वह विराट के साथ दुबई नहीं गई हैं।
विराट कोहली ने किया कमाल :-
पाकिस्तान की टीम सामने हो और आईसीसी टूर्नामेंट का मेगा मंच हो तो विराट कोहली के बल्ले से रन आते ही हैं। उन्होंने इस बात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से साबित कर दिया है। इस मैच में उनके बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक आया है। इस मैच में उन्होंने 111 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 100 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी में हमें उनके बल्ले से 7 चौके भी देखने को मिले।

इसके अलावा हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि यह उनका 51वां वनडे और 82वां इंटरनेशनल शतक है। इस शतकीय पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा वह आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने पाक के खिलाफ 5 बार MOM अवॉर्ड जीता है। इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 3 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।