IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक महामुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने कई रिकार्ड्स को भी तोड़ा। वहीं अब उनके निशाने पर पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसे वह केवल 15 रन और बनाते ही तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने लगाया पहला शतक :-
आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट के एक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक भी लगाया है। वह इस टूर्नामेंट में पहली बार साल 2009 में खेले थे।

तब से लेकर अभी तक उन्होंने इसमें कुल 15 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 93 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 90.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 651 रन बनाए हैं। हमें इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
15 रन बनाते ही सौरव गांगुली को छोड़ेंगे पीछे :-
भारतीय दिग्गज विराट कोहली अगर मैदान में खेलने के लिए उतरे और तब वह कोई रिकॉर्ड नहीं बनाए ऐसा बहुत कम ही देखने को मिला है। अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही इस आईसीसी के टूर्नामेंट में उनके 651 रन भी हो गए हैं। जिसके चलते हुए उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट में 19 मैचों में खेलते हुए 627 रन बनाए थे।

लेकिन अब विराट कोहली के निशाने पर पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड है। अब यदि अगले मैच में विराट 15 रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में उनको भी पीछे छोड़ देंगे। इससे पहले सौरव गांगुली ने इस टूर्नामेंट में 13 मैचों में खेलते हुए 665 रन बनाए थे। लेकिन हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने ही बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में खेलते हुए 101.59 की स्ट्राइक रेट और 77.88 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 701 रन बनाए हैं।
अगला मैच 2 मार्च को खेलेगी भारतीय टीम :-

इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है। वहीं अभी तक भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीते हैं। उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को और अब दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।