Jay Shah’s Reaction to Shreyas Iyer’s Dropped Catch in Champions Trophy 2025: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह से उम्मीद की जाती है कि वे किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान निष्पक्ष और न्यूट्रल रहेंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रेम उनके अंदर अब भी बसा हुआ है और इसका सबूत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान देखने को मिला। जब काइल जेमिसन ने श्रेयस अय्यर का आसान कैच टपका दिया, तो जय शाह खुशी से ताली बजाते और जोर से हंसते नजर आए।
श्रेयस अय्यर का छूटा कैच, झूम उठे भारतीय फैंस
यह वाकया मैच के 37वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया था और अगली ही गेंद पर दोबारा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, इस बार वह सही तरीके से शॉट नहीं लगा सके और गेंद सीधा लॉन्ग ऑन पर खड़े काइल जेमिसन के हाथों में चली गई।
यह एक बेहद आसान कैच था, लेकिन जेमिसन ने उसे लपकने में चूक कर दी। उनके हाथ से कैच छूटते ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैंस हैरान रह गए, जबकि भारतीय समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस दौरान कैमरे पर जय शाह का रिएक्शन भी कैद हुआ। आईसीसी चेयरमैन होने के बावजूद वे अपनी खुशी रोक नहीं सके और तालियां बजाते हुए मुस्कुराने लगे। जय शाह पहले बीसीसीआई के सचिव रह चुके हैं और जब भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी वे टीम के साथ जश्न मनाते नजर आए थे।
JAY SHAH HAPPINESS AFTER JAMIESON DROPPED SHREYAS' CATCH. pic.twitter.com/mHh5T5C393
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
वे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी स्टेडियम में मौजूद थे और फाइनल में उनके इस जश्न ने दिखा दिया कि चाहे व्यक्ति किसी भी पद पर हो, अपने देश के लिए उसका प्यार कभी नहीं बदलता।
श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाना बना भारत के लिए मुश्किल
हालांकि, यह जीवनदान श्रेयस अय्यर के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके तुरंत बाद अक्षर पटेल भी अपना विकेट फेंक बैठे, जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे, जिससे मुकाबला अंत तक कड़ा बना रहा। हालाँकि, उसके बाद केएल राहुल ने मैच को संभाला और जडेजा ने विनिंग चौका लगाकर टीम को खिताबी जीत दिलाई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।