Most Wickets in ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने वाली है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
1998 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, लेकिन तब इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। हालाँकि, 2002 में इसका नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया और तब से इसमें आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और टूर्नामेंट की मेजबानी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों द्वारा की जाती है।
यदि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची देखें, तो उसमें पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स के नाम आता है। इसके अलावा, यदि टॉप 10 की सूची देखें तो उसमें एक भी नाम भारतीय नहीं है, जो कि बेहद ही चौंकाने वाला है।
भारतीय टीम अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। पहली बार वह 2000 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बने थे, जबकि 2013 में उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
यहाँ हम आपको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज – Most Wickets in ICC Champions Trophy
10. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 18 विकेट

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने अपने करियर में 1998 से लेकर 2013 तक 17 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 29.00 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 47.55 विकेट चटकाए, जिसमें 3/14 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।
9. चमिंडा वास (श्रीलंका) – 18 विकेट

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 1998 से लेकर 2006 तक 16 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 27.44 की औसत और 41.88 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/6 का रहा है।
8. मर्विन डाइलन (वेस्टइंडीज) – 19 विकेट

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मर्विन डाइलन ने 1998 से 20064 तक मात्र 7 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 16.68 की औसत और 21.47 की स्ट्राइक रेट से 19 विकेट चटकाए, जिसमें 5/29 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल रहा।
7. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 20 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से लेकर 2009 तक 17 मुकाबलों की 15 पारियों में 26.25 की औसत और 31.95 की स्ट्राइक रेट से 20 विकेट चटकाए, जिसमें 5/30 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल रहा।
6. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 21 विकेट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2000 से 2006 तक 12 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 21.76 की औसत और 28.95 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट चटकाए, जिसमें 3/20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल रहा।
5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 21 विकेट

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 2000 से 2006 तक 12 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 19.61 की औसत और 29.14 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट चटकाए, जिसमें 5/37 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल रहा।
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 22 विकेट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने करियर में 2000 से 2009 तक 16 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों की 15 पारियों में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 26.86 की औसत और 33.59 की स्ट्राइक रेट से 22 विकेट चटकाए, जिसमें 3/38 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल रहा।
3. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 24 विकेट

पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं। मुरलीधरन ने 1998 से लेकर 2009 तक 17 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 20.16 की औसत और 33.54 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/15 का रहा है।
2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 25 विकेट

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं। मलिंगा ने 2006 से लेकर 2017 तक 16 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 30.64 की औसत और 34.56 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 का रहा है।
1. काइल मिल्स (न्यूजीलैंड) – 28 विकेट

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिल्स ने 2002 से लेकर 2013 तक 15 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में की 17.25 औसत और 24.10 की स्ट्राइक रेट से 28 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/30 का रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।