Top 10 Youngest Champions Trophy Debutants Ft Noor Ahmad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक है, जहां युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाते हैं। इस टूर्नामेंट में कई युवा सितारों ने कम उम्र में डेब्यू किया और अपनी टीम के लिए अहम प्रदर्शन कर पहचान बनाई।
किसी भी बड़े टूर्नामेंट में कम उम्र में डेब्यू करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत से इस चुनौती को अवसर में बदला। हाल ही में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू किया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
यहाँ हम आपको सबसे कम उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
सबसे कम उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
1. ताल्हा जुबैर – 16 साल 287 दिन
बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज ताल्हा जुबैर चैंपियंस ट्रॉफी सबसे कम उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 साल 287 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया और 23 सितंबर 2002 को कोलंबो (SSC) में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला और वह 1* रन पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और 46 रन खर्च किए। उन्होंने एक कैच भी लपका था।
2. नज़मुल हुसैन – 16 साल 343 दिन
नज़मुल हुसैन ने 16 साल 343 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 12 सितंबर 2004 को बर्मिंघम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में 1* रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके और 17 रन दिए। हालांकि, वह उस समय बांग्लादेश के उभरते तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे।
3. युवराज सिंह – 18 साल 296 दिन
भारत के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 18 साल 296 दिन की उम्र में 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ नैरोबी (Gym) में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। हालांकि, इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। गेंदबाजी में उन्होंने 16 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। बाद में युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक बने और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
4. अफताब अहमद – 18 साल 307 दिन
अफताब अहमद ने 18 साल 307 दिन की उम्र में बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 12 सितंबर 2004 को बर्मिंघम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला। इस मुकाबले में वह खाता नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। गेंदबाजी में भी उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि, आगे चलकर वे बांग्लादेश के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर बने।
5. मेहराब हुसैन जूनियर – 19 साल 97 दिन
मेहराब हुसैन जूनियर ने 19 साल 97 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 13 अक्टूबर 2006 को जयपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। गेंदबाजी में उन्होंने 12 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं किया। वे आगे चलकर बांग्लादेश के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे।
6. मार्लन सैमुअल्स – 19 साल 242 दिन
मार्लन सैमुअल्स वेस्टइंडीज के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 19 साल 242 दिन की उम्र में 4 अक्टूबर 2000 को श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी (जिमखाना) में डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और 30 रन खर्च किए। आगे चलकर वे वेस्टइंडीज के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं।
7. डेन वान बंग – 19 साल 332 दिन
नीदरलैंड्स के डेन वान बंग ने 19 साल 332 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 16 सितंबर 2002 को कोलंबो (RPS) में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मुकाबले में उन्होंने केवल 3 रन बनाए। आगे चलकर वे नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने।
8. सलमान बट – 19 साल 351 दिन
सलमान बट ने पाकिस्तान के लिए 19 साल 351 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 22 सितंबर 2004 को साउथम्पटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, आगे चलकर वे पाकिस्तान के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से और कप्तान एक बने।
9. नूर अहमद – 20 साल 49 दिन
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 साल 49 दिन की उम्र में कराची में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू किया।
10. राजेश भुदिया – 20 साल 63 दिन
राजेश भुदिया केन्या के युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने 20 साल 63 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने 11 सितंबर 2004 को साउथम्पटन में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। इस मैच में वह बिना रन बनाए आउट हो गए और गेंदबाजी में भी 70 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।