Top 5 Best Performances From Champions Trophy 2025 Group Stage: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रुप स्टेज अब समाप्त हो चुका है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट्स की तस्वीर साफ हो गई है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह बनाई है। इस बार टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया।
इस टूर्नामेंट में कई आईपीएल स्टार्स ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाई। कई बल्लेबाजों ने बड़ी पारियाँ खेलकर और कुछ गेंदबाजों ने शानदार स्पेल्स फेंककर अपनी टीम को मजबूती या जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यहाँ हम आपको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज की टॉप 5 बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज की टॉप 5 बेस्ट परफॉर्मेंस
5. जोश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया) – 120* (86) बनाम इंग्लैंड
HOW'S THE 𝙅𝙊𝙎𝙃?! 🙌
Josh Inglis smashed the joint-fastest hundred in the history of #ChampionsTrophy & put AUS in the driver's seat in this run chase! 💪#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AUSvENG, LIVE NOW on Star Sports 2, Sports 18-1 & JioHotstar!
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/GxIPI5y8yj
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों के बड़े लक्ष्य को 48 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
इंगलिस ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी यह पारी ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर साबित हुई। उनकी इस बेहतरीन परफॉर्मेंस ने कंगारू टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।
4. वरुण चक्रवर्ती (भारत) – 5/42 बनाम न्यूजीलैंड
🎯 𝐍𝐨 𝐄𝐬𝐜𝐚𝐩𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐕𝐚𝐫𝐮𝐧'𝐬 𝐖𝐞𝐛! 🕸️🔥
Santner had no clue as Varun's cross-seam rocket crashes into the stumps! 4️⃣ and counting! 💥😎#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱… pic.twitter.com/3Lf3L3EXdf
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 2, 2025
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला लेकिन उस मुकाबले में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी। वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके और कीवी टीम को 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किल में डाल दिया।
दुबई की धीमी पिच पर वरुण की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में टॉप पर पहुंचाने में मदद की। उनकी यह परफॉर्मेंस इस टूर्नामेंट की सबसे यादगार गेंदबाजी स्पेल्स में से एक रही।
3. विराट कोहली (भारत) – 100* (111) बनाम पाकिस्तान
𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜 𝗙𝗜𝗡𝗜𝗦𝗛𝗘𝗦 𝗢𝗙𝗙 𝗜𝗡 𝗦𝗧𝗬𝗟𝗘! 💯@imVkohli takes #TeamIndia over the line, bringing his first-ever hundred in the #ChampionsTrophy, his 51st in ODIs, and 82nd across formats. 🙌
Take a bow, KING! 👑#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star… pic.twitter.com/pzUmDiAtyp
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों और रन चेज में इस समय उनसे बेहतर कोई नहीं है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में 100* रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 241 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। कोहली की इस पारी में 7 चौके भी शामिल थे।
उन्होंने इस मैच में मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और भारत को 42.3 ओवरों में 6 विकेट से जीत दिलाई। यह पारी इस टूर्नामेंट में रन चेज करते हुए अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक के रूप में गिनी जा रही है।
2. बेन डकेट (इंग्लैंड) – 165 (143) बनाम ऑस्ट्रेलिया
#BenDuckett's explosive century ensures a big total on the cards for England.
Can they breach the 400 mark?#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AUSvENG, LIVE NOW on Star Sports 2, Sports 18-1 & JioHotstar!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/Ioyjg5xO2z
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों में 165 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि इंग्लैंड यह मुकाबला हार गया, लेकिन डकेट की यह पारी टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही।
1. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – 177 (146) बनाम इंग्लैंड
A 💯 so brilliant that even the opponents are clapping for Ibra-HIM! 👏
And with that, #IbrahimZadran jumps to the 2nd spot, among players to score most ODI centuries for Afghanistan in ODIs (after #RahmanullahGurbaz)#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvENG | LIVE NOW on Star… pic.twitter.com/x5wE6dOUAW
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज की टॉप 5 बेस्ट परफॉर्मेंस की लिस्ट में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक शतक टॉप पर हैं। जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों में 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है।
जादरान ने इस मैच में पहले संयमित बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला और फिर शतक पूरा करने के बाद आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने इस मैच में 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए और 8 रनों से जीत भी दर्ज की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।