Chelsea Co-Owner Todd Boehly Invests ₹420 Crore in Trent Rockets: इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में टीम खरीदने का सपना देख रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करारा झटका लगा है। चेल्सी फुटबॉल क्लब के सह-मालिक टॉड बोहली ने ट्रेंट रॉकेट्स टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर नाइट राइडर्स ग्रुप की इंग्लैंड में टीम खरीदने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस डील की कीमत लगभग 39 मिलियन पाउंड (420 करोड़ रुपये) बताई जा रही है, जबकि ट्रेंट रॉकेट्स टीम की पूरी वैल्यूएशन 79 मिलियन पाउंड आंका गया है। KKR के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी इस टीम को खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन अंत में बोहली की कंपनी केन इंटरनेशनल ने बाजी मारी।

यदि शाहरुख खान की टीम इस डील में सफल होती, तो यह नाइट राइडर्स ग्रुप की चौथी विदेशी टीम होती। इससे पहले वे त्रिनबैगो नाइट राइडर्स, लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स में पहले ही निवेश कर चुके हैं। लेकिन इस बार KKR को इंग्लैंड के क्रिकेट बाजार में अपनी पैठ जमाने का सुनहरा मौका गंवाना पड़ा है।
बता दें कि, द हंड्रेड में आईपीएल टीम के मालिकों ने पहले से ही मजबूत पकड़ बना ली है। मुंबई इंडियंस (MI) के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इनविंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में निवेश किया है।
इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक GMR ग्रुप के भी सदर्न ब्रेव टीम में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना जताई जा रही है। इन सबके बीच, KKR की नाकामी यह दिखाती है कि हर जगह आईपीएल टीमों की राह आसान नहीं होती।

गौरतलब हो कि, ट्रेंट रॉकेट्स इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर पर आधारित टीम है, जो नॉटिंघमशायर, डर्बीशायर और लीसेस्टरशायर की काउंटियों का प्रतिनिधित्व करती है। इस टीम ने 2022 में द हंड्रेड का खिताब जीता था, जबकि 2021 में यह तीसरे स्थान पर रही थी।
ट्रेंट रॉकेट्स की महिला टीम का भी वीमेंस द हंड्रेड में प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2022 में उन्होंने तीसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था। इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष टीम में जो रूट, एलेक्स हेल्स और रोवमैन पॉवेल जैसे चर्चित खिलाड़ी खेलते हैं, जबकि महिला टीम में एश्ले गार्डनर और नैट सिवर-ब्रंट जैसी बेहतरीन खिलाड़ी खेलती हैं।
Todd Boehly कई अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमों ने कर चुके हैं निवेश

यह पहली बार नहीं है जब टॉड बोहली ने किसी स्पोर्ट्स टीम में निवेश किया है। उन्होंने 2022 में रोमन अब्रामोविच से चेल्सी फुटबॉल क्लब को खरीदा था। इतना ही नहीं, बोहली ने फ्रांस की फुटबॉल टीम आरसी स्ट्रासबर्ग और अमेरिका की बेसबॉल टीम लॉस एंजिल्स डोजर्स में भी निवेश किया है।
इंग्लैंड की टी20 लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इस बार KKR को मायूसी हाथ लगी और टॉड बोहली ने अपनी रणनीति से उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि, भविष्य में KKR इंग्लैंड में कोई और टीम खरीदने की कोशिश करती है या नहीं!
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।