Cricket: विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले वाले 10 क्रिकेटर
कुछ क्रिकेटर्स के नाम ऐसे भी रिकार्ड्स हैं जिन्हें वो खुद देखना पसंद नहीं करेंगे। जी, हां आज विश्व स्तर के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के रिकार्ड्स आपके सामने ला रहे जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। किसी बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, किसी के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तो किसी के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। ये सारे रिकार्ड्स एक खिलाड़ी को महान बनाते हैं। लेकिन कुछ क्रिकेटर्स के नाम ऐसे भी रिकार्ड्स हैं जिन्हें वो खुद देखना पसंद नहीं करेंगे। जी, हां आज विश्व स्तर के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के रिकार्ड्स आपके सामने ला रहे जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
गेंदबाज हुए हैं सबसे ज्यादा शिकार
इस लिस्ट में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से लेकर एक और ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न शामिल हैं। जो लिस्ट आज आपके सामने हम ला रहे हैं इसमें आप देखेंगे कि सबसे ज्यादा गेंदबाज शामिल हैं। ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में शून्य पर आउट हुए हैं।
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 59 बार
- कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 54 बार
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 53 बार
- ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 49 बार
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 47 बार
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 46 बार
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 46 बार
- वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 45 बार
- जहीर खान (भारत) – 44 बार
- शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)- 44 बार