CSK vs RR, IPL 2024: रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

CSK vs RR, IPL 2024: रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अब भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली।

CSK vs RR, IPL 2024: रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अब भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इस मैच को चेन्नई कप्तान गायकवाड़ की सूझबूझ भरी पारी के दम पर ही जीत सकी।

चेन्नई सुपर किंग्स इस वक़्त अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने चेन्नई को जीत के लिए केवल 142 रनों के छोटे से लक्ष्य को दिया। वहीँ इस छोटे से लक्ष्य को जब चेन्नई की टीम हासिल करने के लिए मैदान पर आई तो चेन्नई की शुरुवात भी काफी ख़राब रही। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र 18 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए।

इस पारी में रचिन रवींद्र ने एक चौका और दो छक्के लगाए। वहीँ इस मैच में कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने काफी सूझबूझ भरी पारी खेली। कर अपनी टीम को जितवाकर ही दम लिया। इस मैच में गायकवाड़ ने 41 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। वहीँ इस मैच में डेरिल मिचेल ने भी 13 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। वहीँ इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं पार कर पाया।

वहीँ इस मैच में फैंस पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार करते ही रह गए। लेकिन इस मैच में धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई के दो बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता हासिल हुई। इस मैच में राजस्थान की तरफ से सबसे महंगे रहे गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। जिन्होंने इस मैच में 10.3 की इकॉनमी से रन लुटाये।

वहीँ इस मैच में संदीप शर्मा ने भी काफी रन लुटाये। इस मैच में संदीप शर्मा ने भी 10 की औसत से ही रन दिए। पर इन दोनों गेंदबाजों को इस मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीँ अब इस मैच की पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने काफी धीमी शुरुवात दी। इस मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पावर प्ले में केवल 42 रन ही बनाये। वहीँ अब राजस्थान की पूरी पारी की ही बात करे तो पूरी पारी में ही रनों की गति काफी धीमी रही।

सम्बंधित खबरें

इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। और जोस बटलर ने 25 गेंद पर 21 रन बनाये। इस दोनों ही बल्लेबाजों को चेन्नई के अनकैप्ड गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने आउट किया। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को भी सिमरजीत सिंह ने ही आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में संजू 19 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए।

वहीँ इस मैच में रियान पराग ने नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर राजस्थान की टीम को 141 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रियान पराग का थोड़ा साथ ध्रुव जुरेल ने दिया। इस मैच में ध्रुव जुरेल ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई की तरफ से सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने दो – दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :-

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें: 5 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी, जिनकी खूबसूरती के सामने फेल हैं बॉलीवुड की हसीनाएं

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More