IPL 2024 से पहले CSK का बड़ा फैसला, ऋतुराज को बनाया कप्तान
बता दें कि ऋतुराज भारतीय टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। इस सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ होना है। ये मैच 22 मार्च को होने वाला है।
आईपीएल 2024 के सीजन शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खैमे से एक बहुत बड़ी खबर आई। दरअसल, चेन्नई की टीम ने कप्तान के रूप में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चुन लिया है। इस हिसाब से अब धोनी एक कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में इस फ्रैंचाईजी के साथ हैं। बता दें कि ऋतुराज भारतीय टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। इस सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ होना है। ये मैच 22 मार्च को होने वाला है।
धोनी लीग के सबसे सफल कप्तान में से एक
महेंद्र सिंह धोनी को एक सफल कप्तान माना जाता है। साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस वक्त वो लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। आईपीएल में धोनी ने कुल 226 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 133 मैचों में जीत दर्ज की है और 91 मैचों में उनकी टीम हारी है जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। बता दें कि इसमें राइजिंग पुणे में की गई भी कप्तानी भी है।
ऋतुराज ने पहले भी की है कप्तानी
हांलाकि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव न हो, लेकिन उनके पास भारत की कप्तानी करने का अनुभव है। हाल में ही समपन्न हुए एशियन गेम्स में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत ने इसका खिताब भी जीता था। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में गायकवाड़ महाराष्ट्र की भी कप्तानी करते हैं। बता दें ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में साल 2020 में शामिल हुए थे। तब उनकी इस टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटने किया था। जानकारी के लिए बता दें कि ऋतुराज आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं सरफराज के पिता के साथ खेल चुका हूं’, रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।