यशस्वी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज, इन दिग्गज खिलाड़ियों ने किया समर्थन

इस मैच में उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी बनाई व 47 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी की इस पारी के बाद सोशल मीडिया में भूचाल आ गया। हर जगह उनकी ही बात होने लगी।

आईपीएल 2023 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इस सीजन पहले ही शतक जड़ चुके यशस्वी जयसवाल ने 56वें मैच में एक और तूफानी पारी खेल कर फैंस समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना दिया है। 21 साल के यशस्वी ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस मैच में उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी बनाई व 47 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी की इस पारी के बाद सोशल मीडिया में भूचाल आ गया। हर जगह उनकी ही बात होने लगी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी इस पारी की जमकर सराहना की। बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके लिए ट्वीट किया।

यशस्वी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार पारी खेलने के बाद फैंस समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है। दरअसल, मैच के समापन के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने यशस्वी का इंटरव्यू लिया। इस दौरान चहल ने यशस्वी से कहा कि इंसाअल्लाह आप ऐसा ही करते रहिए डेब्यू कैप मिले। इसके जवाब में यशस्वी ने कहा कि भगवान करे। चहल के अलावा आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी चहल को टीम में शामिल किए जाने की मांग की।

सम्बंधित खबरें

जय शाह ने किया ट्वीट 


यशस्वी जयासवाल के द्वारा खेली गई 98 रन की तूफानी पारी के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके समर्थन में ट्वीट किया। इसके अलावा वर्तमान में बीसीसीआी के सचिव जय शाह ने भी उनकी सराहना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “युवा यशस्वी जायसवाल की खास पारी और आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी। उन्होंने अपने को लेकर जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया। इतिहास रचने पर बधाई। आप भविष्य में भी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखें।”

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More