धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पाड्डिकल ने किया डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में है कुछ ऐसा प्रदर्शन
इसके साथ ही देवदत्त पाड्डिकल भारतीय टीम की तरफ से इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले 314वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
आज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। ये मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत से स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अगर बात करें टीम इंडिया की तो इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले। एक तरफ जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की है वहीं, दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज देवदत्त पाड्डिकल को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके साथ ही देवदत्त पाड्डिकल भारतीय टीम की तरफ से इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले 314वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
पाड्डिकल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
देवदत्त पाड्डिकल पिछले कुछ समय से भारत के युवा हौनहाल बल्लेबाज बने हुए हैं। वो पिछले काफी समय से इंडिया ए का हिस्सा बने हुए थे। इस दौरान उनका घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि पाटीदार इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अगर बात करें देवदत्त पाड्डिकल की तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 31 पहली श्रेणी का 53 पारियों में 44.54 की औसत के साथ कुल 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पाड्डिकल ने 193 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। इससे पहले पाड्डिकल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। 2 इंटरनेशल टी-20 मैचों में पाड्डिकल ने कुल 38 रन बनाए हैं।
पांचवे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पाड्डिकल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड- जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पॉप, जो रूट, बेन स्कोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत की ये 4 पिता-पुत्र की जोड़ियां हैं काफी मशहूर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on