ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने फिर किया कमाल, पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हराया

ENG vs AUS: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 28 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया है। उन्होंने केवल 23 गेंदों में 59 रन बनाए।

ENG vs AUS: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS) को 28 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया है। उन्होंने केवल 23 गेंदों में 59 रन बनाए। तभी तो अब ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

Australia defeated England
image source : X

इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैंपशायर में खेला गया था। क्यूंकि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS) पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड कहर बनकर टूटे। इस मुकाबले में हेड ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

ENG vs AUS हेड ने लगाया विस्फोटक अर्धशतक :-

इस मुकाबले में खेलते हुए ट्रेविस हेड ने शुरुआत में धीमी शुरुआत की थी। लेकिन फिर अचानक से उन्होंने खेल में ऐसा गियर चेंज किया कि उनके सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज असहाय नजर आने लगे थे। क्यूंकि इस मुकाबले में अपने शुरुआती 15 रन 12 गेंद पर बनाने वाले हेड 19 गेंद में 51 पर पहुंच गए थे।

Australia defeated England
image source : X

अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज सैम करन को अपना निशाना बनाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान सैम करन के एक ही ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 30 रन ठोक दिए। इस मुकाबले में हेड ने 23 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के लगाते हुए कुल 59 रनों की पारी खेली। तभी तो हेड को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ENG vs AUS 179 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया : –

सम्बंधित खबरें

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG vs AUS) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज मैट शॉट और हेड ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 86 रन की साझेदारी की थी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में 179 पर ही आल आउट हो गई थी।

Australia defeated England
image source : X

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड के 59 रन के अलावा मैट शॉर्ट ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए। जबकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। जबकि लियाम लिविंग्सटन ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा सैम करन और अदिल रशिद ने ने भी एक – एक बल्लेबाज को आउट किया।

ENG vs AUS 28 रनों से हारी इंग्लैंड की टीम :-

इस मुकाबले में जब इन 180 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम ENG vs AUS) मैदान में आई तो उनकी टीम को यह लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं लगा रहा था। लेकिन उनके भी बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में ही केवल 151 पर आल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम के लिए इस मुकाबले में बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन ने 24 गेंद पर सर्वाधिक 37 रन बनाए थे।

Australia defeated England
image source : X

वहीं इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के कप्तान फिल साल्ट ने 20 रन बनाए। जबकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG vs AUS) के लिए उनके गेंदबाज सिन एबॉट ने 3 विकेट लिए। वहीं एडम जांपा और जोश हैजलवुड ने भी दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट, कैमरन ग्रीन, मार्क्स स्टॉयनिस ने भी एक – एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, मलेशिया को 8-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More