ENG VS AUS: पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड को मिली 49 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती ODI सीरीज

ENG VS AUS: पांचवें वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 49 रन से हराकर सीरीज 3-2 से जीतकर अपने नाम कर ली है। ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ सीरीज भी चुना गया है।

ENG VS AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को डीएलएस नियम के मुताबिक 49 रनों से हरा दिया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मैच जीतने के लिए 310 रन का लक्ष्य मिला था। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए थे।

australia cricket team
image source : X

फिर इसके बाद इस मुकाबले में बारिश शुरू हो गई। वहीं जब इस (ENG VS AUS) मुकाबले में काफी देर हो जाने के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो तब ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस नियम के मुताबिक 49 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG VS AUS) ने इस मुकाबले के साथ – साथ इस सीरीज को भी 3-2 से जीतकर अपने नाम कर लिया।

ENG VS AUS मैट शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने दी तेज शुरुआत :-

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG VS AUS) को बनाने के लिए 310 रनों का लक्ष्य दिया था। जब इन 310 रनों का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरी तो उनके बल्लेबाज मैट शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने केवल 7.1 ओवर में 78 रन जोड़ डाले।

Travis Head
image source : X

वहीं इस मुकाबले में मैट शॉर्ट ने केवल 30 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने 26 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं जब इस मुकाबले (ENG VS AUS) में बारिश आई तो उस समय बल्लेबाज स्मिथ 48 गेंद में 36 और जोश इंग्लिश 20 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे थे। इसके अलावा इस निर्णायक मुकाबले में बल्लेबाज शॉर्ट की तूफानी पारी ऑस्टेलिया के लिए काफी मददगार साबित हुई।

ENG VS AUS बेन डकेट ने जड़ा शतक :-

सम्बंधित खबरें

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि इंग्लैंड की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इसी के चलते हुए इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने इस मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने इस मुकाबले में 91 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली थी।

Ben Duckett
image source : X

अपनी इस पारी में डकेट ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम (ENG VS AUS) के कप्तान हैरी ब्रुक ने भी 52 गेंद पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मुकाबले में खेलते हुए कप्तान ब्रुक ने सिर्फ 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने भी अपनी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे।

Harry Brook
image source : X

इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने ही इंग्लैंड की टीम के लिए एक बड़े लक्ष्य की नींव रखी थी। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम (ENG VS AUS) के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से वह केवल 309 रन ही बना पाई थी।

Travis Head
image source : X

इसके बाद बल्लेबाज फिल साल्ट ने 45 और आदिल रशीद ने भी 36 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल की थी। जिसके लिए उनको बाद में प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया था।

ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज, टॉप 5 में कोई भारतीय नहीं

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More